हैदराबाद :शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'पठान' का विवाद अब पहाड़ बनता जा रहा है. 'पठान' के सॉन्ग 'बेशर्म रंग' में दीपिका के भगवा रंग के कपड़े पहनने पर चारो ओर शोर मचा हुआ है. इस गाने की वजह से पूरी फिल्म का विरोध हो रहा है. अब इस कड़ी में अयोध्या से जगद्गुरु और तपस्वी छावनी के संत परमहंस आचार्य ने भी मंगलवार को एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि फिल्म 'पठान' में भगवा रंग का अपमान किया गया है. साथ ही उन्होंने शाहरुख खान का पोस्टर भी जलाया है. इतना ही नहीं उन्होंने एक्टर को लेकर धमकी भरे लहजे में बहुत बड़ी बयान भी दे दिया है.
'शाहरुख खान को जिंदा जला दूंगा'
भगवा के अपमान पर भड़के संत परमहंस आचार्य ने बेबाक होते हुए कहा है, 'अगर सिनेमाघरों में पठान फिल्म चली तो उसे आग के हवाले कर देंगे. जला देंगे, अभी हमने सिर्फ शाहरुख खान के पोस्टर ही जलाए हैं, अगर शाहरुख खान मिले तो उसे जिंदा जला दूंगा'. परमहंस आचार्य ने लोगों से अपील की है कि वह फिल्म 'पठान' ना देखने जाएं.
दीपिका की ड्रेस के रंग पर जताई आपत्ति
इससे पहले विश्व हिंदू परिषद फिल्म को लेकर अपना विरोध दर्ज करा चुका है. विहिप ने गाने में सुधार करने की मांग की है. विहिप ने सॉन्ग 'बेशर्म रंग' के शीर्षक पर आपत्ति जताते हुए कहा कि हिंदू समाज ऐसी फिल्म को कभी स्वीकार नहीं करेगा.