मुंबई : जाने-माने बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने अभिनय के कारण लगातार चर्चाओं में रहते हैं. लेकिन इन दिनों वे अलग वजहों से चर्चा में हैं. नवाजुद्दीन की पत्नी जैनब सिद्दकी (आलिया) के साथ विवाद को लेकर है. जैनब ने परिवार पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाएं हैं. जैनब के वकील ने आरोप लगाया कि उसे घर पर लगातार निगरानी में रखा जा रहा है. वकील का कहना है कि न उसे खाना दिया जा रहा है और न ही बिस्तर दिया जा रहा है. यहां तक कि बाथरूम भी नहीं जाने दिया जा रहा है.
वहीं, उनकी पत्नी जैनब सिद्दकी के वकील रिजवान सिद्दीकी ने सोशल मीडिया पर नवाजद्दीन सिद्दीकी के घर पर तैनात सुरक्षाकर्मियों की ओर से कानूनी दस्तावेज पर हस्ताक्षर लेने से मना करने का एक वीडियो भी पोस्ट किया है. वकील रिजवान सिद्दीकी ने वर्सोवा पुलिस (मुंबई पुलिस) पर जैनब सिद्दकी के मामले पक्षपात सहित कई आरोप लगाये गये हैं. ट्विटर पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फण्डवीश, महाराष्ट्र के गृह मंत्री, मुंबई के संयुक्त पुलिस आयुक्त और कल्याण लोक सभा के सांसद डॉ श्रीकांत सिंधे को टैक कर मामले की शिकायत करते हुए लिखा था कि 'वर्सोवा पुलिस ने मेरे मुवक्किल (क्लाइंट) की प्राथमिकी को खारिज कर दिया.