हैदराबाद : बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा घर बसाने जा रही हैं. परिणीति इन दिनों देश की पॉपुलर आम आदमी पार्टी नेता और पंजाब से राज्य सभा सांसद राघव चड्ढा संग चर्चा में हैं. जब से परिणीति और राघव को लंच और डिनर डेट पर स्पॉट किया गया है, तब से दोनों की शादी की चर्चा जोरों पर है. वैसे आपको बता दें, आप नेता संजीव अरोड़ा और परिणीति चोपड़ा के को-एक्टर हार्डी संधू इस बात पर मुहर लगा चुके हैं कि परिणीति शादी करने जा रही हैं. इस स्पेशल खबर में बात करेंगे परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के प्रोफाइल और कमाई के बारे में. साथ ही जानेंगे राघव चड्ढा से 10 गुना ज्यादा कमाई करने वाली परिणीति चोपड़ा आखिर क्यों कर रही हैं उनसे शादी?
कहां हुई थी मुलाकात ?
बता दें, जनवरी 2023 में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को 'भारत यूके आउटस्टैंडिंग अचीवर ऑनर्स' से साथ में नवाजा गया था. यह पहली बार था, जब किसी भारतीय को अवार्ड से नवाजा गया था. गौरतलब है कथित कपल ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में एक साथ स्टडी की. हालांकि दोनों उस दौरान दोस्त थे. बता दें, एक फिल्म शूटिंग के लिए परिणीति पंजाब गई थीं, जहां लंबे समय पर राघव से उनकी मुलाकात हुई थी. यहीं, से दोनों के बीच बातों का सिलसिला शुरू हो गया. बताया जा रहा है कि कपल बीते 6 महीने से रिलेशनशिप में है.
परिणीति-राघव की जन्मभूमि
रिश्ते में ग्लोबल स्टार और बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की कजिन परिणीति का जन्म हरियाणा के अंबाला में 22 अक्टूबर 1998 को हुआ था. परिणीति आज 34 साल की हैं और राघव से उम्र में बड़ी हैं. नेता राघव की बात करें तो उनका जन्म राजधानी दिल्ली में 11 नवंबर 1988 को हुआ था. दोनों ही 34-34 साल के हैं लेकिन परिणीति उम्र में राघव से 20 दिन बड़ी हैं.
परिणीति-राघव का एजुकेशनल प्रोफाइल?
बता दें, पढ़ाई में परिणीती और राघव दोनों ही होशियार और समझदार रहे हैं. राघव ने दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से पढ़ाई करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से स्नातक किया और फिर इसके बाद भारतीय इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट्स से चार्टेड अकाउंटेंसी की पढ़ाई की. इसके बाद राघव ने कुछ कंपनी में बतौर चार्टेड अकाउंटेंट काम भी किया. बताया जाता है कि वह आज भी इसकी पढ़ाई कर रहे हैं. वहीं, परिणीति चोपड़ा की बात करें स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद परिणीति ने मेनचेस्टर बिजनेस स्कूल से बिजनेस, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में ऑनर्स की डिग्री ली है. साल 2009 में आर्थिक मंदी के दौरान भारत लौट आई थीं और फिर बतौर पीआर यशराज फिल्म्स प्रोड्क्शन कंपनी में काम करना शुरू कर दिया.
परिणीति-राघव का करियर
परिणीति ने साल दो साल यशराज कंपनी में बतौर पीआर काम करने के बाद साल 2011 में फिल्म लेडीज वर्सेज रिक्की बहल से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. इसके बाद वह इश्कजादे, शुद्ध देसी रोमांस, हसी तो फंसी, दावत ए इश्क जैसी यशराज बैनर तले बनी फिल्मों में नजर आईं. परिणीति ने अपने 12 साल के फिल्मी करियर में अभी तक 18 फिल्मों में काम किया है. पिछली बार साल 2022 में रिलीज हुई फि्ल्म ऊंचाई में उन्हें देखा गया था.
वहीं, भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले अन्ना आंदोलन (2011) से राघव चड्ढा ने राजनीति में कदम रखा था. आंदोलन के दौरान उनकी मुलाकात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से हुई थी. राघव आम आदमी पार्टी बनने से पहले से इससे जुड़े हुए हैं. धीरे-धीरे आप के विस्तार के साथ राघव के करियर का भी विकास होता रहा. दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा से विधायकी चुनाव में खड़े हुए और जीत गए. आज राघव संसद से सबसे नौजवान सांसद हैं. वह पंजाब से राज्य सभा सांसद हैं.
परिणीति-राघव की नेटवर्थ?
राघव की महीने के चार लाख रुपये कमाते हैं. वहीं, परिणीति हर महीने 40 लाख रुपये से ज्यादा कमाती हैं. ऐसे में राघव लखपति तो परिणीति करोड़पति हैं. बता दें, इस वक्त राघव चड्ढा के पास कुल संपत्ति है, उतना परिणीति एक महीने में कमा लेती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परिणीति एक फिल्म के 5 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. परिणीति विज्ञापनों से भी मोटी कमाई करती हैं. परिणीति 60 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं. वहीं परिणीति का मुंबई में सी-फेस अपार्टमेंट भी है, जिसकी कीमत 22 करोड़ रुपये है. वहीं, राघव की मासिक बेसिक सैलरी 50 हजार रुपये है. राज्य सभा में रोजाना 1000 रुपये का भत्ता मिलता है. राघव को 20 हजार रुपये संवैधानिक भत्ता मिलता है. कुलमिलाकर सारे भत्ते मिलाकर राघव महीने का 4 लाख रुपये कमाते हैं. राघव की कुल संपत्ति 37 लाख रुपये है.
राघव चड्ढा से क्यों कर रहीं शादी?
राघव चड्ढा से हर मामले में आगे होने के बाद भी परिणीति क्यों कर रही राघव चड्ढा से शादी. अगर राघव चड्ढा के राजनीति करियर पर नजर डाले तो वह बहुत भविष्य में बहुत शानदार नजर आता है. महज 34 साल की उम्र में सांसद बनना कोई छोटी कामयाबी नहीं है और जिस तरह आम आदमी पार्टी देश में अपना विस्तार कर रही है, उनका राजनीतिक भविष्य भी उज्जवल हो जा रहा है. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि अगर भविष्य में आम आदमी पार्टी ने आम चुनाव में बड़ी जीत दर्ज कर ली तो उनकी साफ छवि के चलते उन्हें प्रधानमंत्री पद का दावेदार भी चुना जा सकता है. भले ही परिणीति उनसे ज्यादा कमाती हो, लेकिन भविष्य में राघव चड्ढा का कद बहुत ऊंचा होने वाला है.
ये भी पढे़ं : Parineeti Chopra : लंदन में इस दिन होगी परिणीति की AAP नेता राघव चड्ढा संग सगाई?, पैप्स को देख एक्ट्रेस यूं मुस्कुराई