मुंबई :सितारों की खूबसूरती से सजने वाला कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 का मेला इस वक्त फ्रांस के कांस शहर के कोस्टल एरिया फ्रेंच रिवेरा में लगा हुआ है. यह मेला 16 मई से शुरू हुआ है और आगामी 27 मई तक चलने वाला है. इस बार बॉलीवुड से कई एक्ट्रेस से अपना कांस फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया है. इसमें सारा अली खान, मृणाल ठाकुर, सनी लियोनी, ईशा गुप्ता, मौनी रॉय समेत कई एक्ट्रेस के नाम शामिल हैं. इस बीच भारत से एक और चेहरा कांस में अपना जलवा दिखा रहा है, जो फिल्मी दुनिया से परे है. हम बात कर रहे हैं.
सुधा रेड्डी कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 की शुरुआत से ही रेड कार्पेट पर अपने हुस्न का जलवा बिखेर रही हैं और लगातार वहां से खूबसूरत ड्रेस में अपनी शानदार और खूबसूरत तस्वीरें भेज रही हैं. आखिर कौन हैं सुधा रेड्डी आइए जानते हैं.
इन इंटरनशेनल फैशन इवेंट में भी दिखीं सुधा
बता दें, सुधा को इससे पहले पेरिस हौट काउचरच वीक और मेट गाला जैसे इंटरनशेनल फैशन इवेंट में भी देखा गया है. इतना ही नहीं हैदराबाद की इस ब्यूटी क्वीन को टाइटैनिक फेम एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो की फिल्म किलर्स ऑफ द फ्लॉवर्स के प्रीमियर पर नियो-ट्रेडिशन आउटफिट में देखा गया था. वहीं, हाल ही में सुधा को व्हाइट हाउस