दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Cannes 2023 : रेड कार्पेट पर हुस्न के जलवे बिखेर रही कौन है ये बिजनेस वुमन, कांस से आईं तस्वीरों में देखें खूबसूरती - कांस

Cannes 2023 : कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 में खूबसूरती का जलवा दिखा रहीं कौन हैं हैदराबाद की यह बिजनेस वुमन. यहां जानें.

Cannes 2023
कांस फिल्म फेस्टिवल 2023

By

Published : May 23, 2023, 4:29 PM IST

मुंबई :सितारों की खूबसूरती से सजने वाला कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 का मेला इस वक्त फ्रांस के कांस शहर के कोस्टल एरिया फ्रेंच रिवेरा में लगा हुआ है. यह मेला 16 मई से शुरू हुआ है और आगामी 27 मई तक चलने वाला है. इस बार बॉलीवुड से कई एक्ट्रेस से अपना कांस फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया है. इसमें सारा अली खान, मृणाल ठाकुर, सनी लियोनी, ईशा गुप्ता, मौनी रॉय समेत कई एक्ट्रेस के नाम शामिल हैं. इस बीच भारत से एक और चेहरा कांस में अपना जलवा दिखा रहा है, जो फिल्मी दुनिया से परे है. हम बात कर रहे हैं.

सुधा रेड्डी कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 की शुरुआत से ही रेड कार्पेट पर अपने हुस्न का जलवा बिखेर रही हैं और लगातार वहां से खूबसूरत ड्रेस में अपनी शानदार और खूबसूरत तस्वीरें भेज रही हैं. आखिर कौन हैं सुधा रेड्डी आइए जानते हैं.

इन इंटरनशेनल फैशन इवेंट में भी दिखीं सुधा

बता दें, सुधा को इससे पहले पेरिस हौट काउचरच वीक और मेट गाला जैसे इंटरनशेनल फैशन इवेंट में भी देखा गया है. इतना ही नहीं हैदराबाद की इस ब्यूटी क्वीन को टाइटैनिक फेम एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो की फिल्म किलर्स ऑफ द फ्लॉवर्स के प्रीमियर पर नियो-ट्रेडिशन आउटफिट में देखा गया था. वहीं, हाल ही में सुधा को व्हाइट हाउस

कौन हैं सुधा रेड्डी?

सुधा रेड्डी कंपनी MEIL (Megha Engineering & Infrastructures Ltd) की डायरेक्टर हैं. सुधा एमईआएल के मैनेजिंग डायरेक्टर पीवी कृष्णा रेड्डी की पत्नी हैं. वह हैदराबाद बेस्ड बिजनेस टाइकून, फैशन आईकन और फिलांथ्रोपिस्ट हैं. वह एक बिजनेस वुमन होने के साथ-साथ एक इंटरप्रेन्योर भी हैं. उन्हें अंतरराष्ट्रीय पहचान वाले लोगों के साथ घुलते-मिलते और देश की वैश्विक अर्थव्यवस्था और व्यापारिक संबंधों के भविष्य के बारे में कई बैठकों में विचारों का आदान-प्रदान करते देखा गया है.

उन्होंने कतर के राजदूत के साथ कतर और डीसी के साथ भारत के संबंधों के भविष्य पर चर्चा की और ईरान और फ्रांस के राजदूत और कांग्रेस के सदस्यों के साथ भी बातचीत की थी.

ये भी पढे़ं : Cannes 2023: येलो गाउन संग ब्लैक सनग्लासेस लगा मौनी रॉय ने किया कांस डेब्यू, देखिए खूबसूरत अंदाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details