मुंबई :साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर एस.एस राजामौली की बदौलत मौजूदा साल में 'गोल्डन ग्लोब्स अवार्ड्स और क्रिटिक्स च्वॉइस अवार्ड्स जैसे इंटरनेशनल अवार्ड्स का हाल ही में स्वाद चख चुके देशवासियों के लिए मनोरंजन की दुनिया से फिर बड़ी खुशी का मौका आया है. दरअसल, मौजूदा साल में म्यूजिक की दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड 'ग्रैमी अवार्ड्स' भारत की झोली में फिर गिरा है और इसका श्रेय जाता है भारतीय-अमेरिकी म्यूजिक कंपोजर रिकी केज को, जिन्होंने तीसरी बार ग्रैमी अवार्ड अपने नाम किया है. इस मौके पर जानेंगे आखिर कौ हैं दुनियाभर में भारत का परचम लहराने वाले रिकी केज. बता दें ग्रैमी अवॉर्ड्स सेरेमनी 6 फरवरी 2023 को लॉस एंजिल्स, संयुक्त राज्य अमेरिका में क्रिप्टो डॉट कॉम एरिना में आयोजित किये गये थे.
कहां हुआ रिकी केज का जन्म?
रिकी केज का जन्म 5 अगस्त 1981 को नॉर्थ कैरोलीना (यूएसए) में हाफ पंजाबी और हाफ मारवाणी फैमिली में हुआ था. रिकी को संगीत का ज्ञान विरासत से मिला है. रिकी की मां पम्पी केज और उनके दादा संगीत के बेहद करीब थे. रिकी के दादा एक्टर और फ्रीडम फाइडर भी थे.
8 साल की उम्र में रिकी नॉर्थ कैरोलीना से बेंगलुरू चल आए और वहीं रहे. शुरुआती शिक्षा भी रिकी ने यहीं रहकर की. रिकी ने अपनी स्कूली शिक्षा बिशप कॉटन बॉयज स्कूल से की. इसके बाद बेंगलूरू के ऑक्सफॉर्ड डेंटल कॉलेज से पढ़ाई की.
कहां लगा संगीत का चस्का?
गौरतलब है कि डेंटल स्टडी के दौरान ही रिकी का संगीत की ओर ध्यान गया. यहां वह एक रॉक बैंड 'एंजल डस्ट' से जुड़ गए. शुरुआती दिनों में उन्होंने किबोर्ड आर्टिस्ट से अपने करियर को हवा दी. वहीं, साल 2000 में म्यूजिक की दुनिया में कदम रख, साल 2003 में अपना स्टूडियो 'रेवोलेशन' सेटअप किया. इसी साल उन्होंने कन्नड़ भाषा में 3 हजार से ज्यादा एड जिंगल्स तैयार किये. साल 2008 में जिंगल्स के वन शो- एडवर्जटाइजिंग अवार्ड से नवाजा गया. बता दें, रिकी ने डेंटिस्ट की पढ़ाई छोड़ यह सब मुकाम हासिल किया.
कब जीता पहला ग्रैमी अवार्ड?
साल 2015 में 57वें वार्षिक ग्रैमी अवार्ड्स में रिकी की एल्बम विंड्स ऑफ समसरा ( Winds of Samsara) को बेस्ट 'न्यू एज एल्बम' कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला और पहली बार रिकी ने ग्रैमी अवार्ड अपने नाम किया. साल 2014 में यूएस बिलबोर्ड चार्ट में वह सबसे टॉप पर थे और यह पहली बार था, जब किसी भारतीय ने इस प्रतिष्ठित अवार्ड लिस्ट में अपनी जगह बनाई थी.
दूसरा ग्रैमी अवार्ड
रिकी ने साल 2022 में '64वें ग्रैमी अवार्ड्स 2022' में बेस्ट न्यू एज एल्बम कैटेगरी में दूसरा ग्रैमी अवार्ड हासिल किया था. इस दौरान रिकी ने रॉक लेजेंड स्टीवर्ट कोपलैंड के साथ उसी एल्बम के लिए पुरस्कार जीता था.