हैदराबाद:चीन के वुहान शहर से पनपे जानलेवा कोरोना वायरस की लहर एक बार लौट आई है. चीन में इस वक्त ओमिक्रॉन के बीएफ-7 वैरिएंट का कहर है और वहां वायरस से डेथ रेट बढ़ता जा रहा है. चीन से फैलता हुआ कोरोना दुनियाभर में फिर से पैर पसारने जा रहा है. भारत में भी यह फिर से दस्तक चुका है और कुछ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इस बीच खबर आई है कि एक चीनी सिंगर ने खुद को कोरोना पॉजिटिव कर लिया है और इसने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है. साथ ही इसने खुद को कोरोना पॉजिटिव करने की वजह भी बताई है. आइए जानते हैं कौन हैं यह चीनी सिंगर?
कैसे हुई कोरोना पॉजिटिव?
इस चीनी सिंगर का नाम जेन झैंग (Jane Zhang) है और इसने खुद को जानबूझकर कोविड पॉजिटिव कर लिया है. सिंगर की इस हरकत से हर कोई हैरान और परेशान है. चीनी सिंगर Jane Zhang के जानबूझकर कोरोना पॉजिटिव होने की खबर पूरी दुनिया में फैल चुकी है. गौरतलब है कि इस चीनी सिंगर ने खुद को पहले कोरोना पॉजिटिव किया और फिर इसकी जानकारी दे, लोगों के होश उड़ा दिए. चीनी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगर ने बताया कि खुद को कोरोना वायरस से इंफेक्टेड करने के लिए वो अपने ऐसे दोस्त से मिलने गईं, जो पहले से ही कोविड पॉजिटिव था.
क्यों हुई कोरोना पॉजिटिव?
चीनी सिंगर ने खुद को कोरोना पॉजिटिव करने की वजह का भी खुलासा किया. सिंगर ने बताया कि वह न्यू ईयर पार्टी का लुत्फ उठाना चाहती है. ऐसे में वह जब न्यू ईयर कॉन्सर्ट में जाएगी तो उसे कोरोना संक्रमित होने का खतरा कम रहेगा. सिंगर ने अपनी इस पोस्ट में लिखा था, 'मुझे इस बात की चिंता सता रही थी कि न्यू ईयर की परफॉर्मेंस के दौरान मेरी तबीयत खराब हो सकती है. इसलिए मैं ऐसे लोगों से मिली, जो कोविड पॉजिटिव थे. अब मेरे पास वायरस से ठीक होने का समय है.
अब कैसी है सिंगर की तबीयत?
चीनी सिंगर ने अपनी हेल्थ अपडेट देते बताया कि उन्हें बुखार, गले में दर्द और बॉडी पेन जैसे लक्षण महसूस हुए तो वो सोने चली गईं. ये लक्षण कोविड संक्रमित रोगी जैसे ही थे, लेकिन उनमें ये लक्षण सिर्फ एक ही दिन तक रहे. सिंगर ने आगे बताया कि एक दिन और रातभर सोने के बाद उनके लक्षण खत्म हो गए थे. उन्होंने कहा, 'मैंने बहुत सारा पानी पिया और विटामिन सी मात्रा ज्यादा ली, कोरोना से उबरने के लिए मैंने किसी तरह की कोई दवाई नहीं ली'.
चीनी सिंगर ने मांगी माफी