दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

कौन हैं बिजनेसमैन निखिल कामथ? जिसे दिल दे बैठीं मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर - Manushi Chhillar and Nikhil Kamath affair

मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर रातों रात एक बिजनेसमैन निखिल कामथ संग चर्चा में आ गई हैं. आइए जानते हैं आखिर क्या पक रहा है इस चर्चित कपल के बीच.

मिस वर्ल्ड
मिस वर्ल्ड

By

Published : Nov 22, 2022, 10:01 AM IST

Updated : Nov 22, 2022, 5:23 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड से एक बार फिर अफेयर की खबरों ने जोर पकड़ लिया है. इस बार मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर अपने अफेयर को लेकर चर्चा में हैं. मीडिया की मानें तो अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'पृथ्वीराज' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस मानुषी एक बिजनेसमैन निखिल कामथ संग खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. आइए जानते हैं आखिर कौन हैं निखिल कामथ? और क्या वाकई में मानुषी इन्हें डेट कर रही हैं?

निखिल को डेट कर रहीं मानुषी छिल्लर?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, मानुषी और निखिल अब से नहीं बल्कि साल 2021 से एक-दूजे को डेट कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि कथित कपल इस रिलेशनशिप को लेकर काफी सीरियस भी है. इतना ही नहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में हैं. बताया जा रहा है कि मानुषी और निखिल वेकेशन पर भी साथ जाते हैं. इनके अफेयर की बात इसलिए अभी तक सामने नहीं आई थी, क्योंकि अभी मानुषी अपने फिल्मी करियर पर फोकस कर रही हैं. इसलिए उन्होंने अपनी रिलेशनशिप को लेकर कभी कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन कपल के कुछ करीबियों को इनके रिश्ते के बारे में पता हैं.

निखिल कामथ के बारे में जानें

35 साल के निखिल कामथ एक बिजनेसमैन हैं और तलाकशुदा हैं. वह बेंगलुरू बेस्ड भारत की सबसे बड़ी ब्रोकरेज कंपनी Zerodha के फाउंडर हैं. आज के समय में इस कंपनी की मार्किट वैल्यू 15,612 करोड़ रुपये है. निखिल ने भाई नितिन कामथ के साथ खुद के पैसों से इस कंपनी को खड़ा किया है. बता दें, निखिल की पहली शादी (2018) इटली के फ्लोरेंस में काफी शानदार तरीके से हुई थी. इस शादी में करीबी रिश्तेदार और कुछ खास लोग भी आए थे, लेकिन निखिल की पहली शादी ज्यादा लंबी नहीं चली और साल 2021 में कपल का तलाक हो गया.

मानुषी का बॉलीवुड करियर

साल 2017 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद मानुषी के हाथ यशराज बैनर की फिल्म 'पृथ्वीराज' लगी थी. इस फिल्म में वह अक्षय कुमार के अपोजिट नजर आई थीं. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी और फिल्म ने एक हफ्ते के अंदर ही दम तोड़ दिया था. साल 2023 में मानुषी फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' और जॉन अब्राहम संग फिल्म 'तहरान' में दिखेंगी.

ये भी पढ़ें :बर्थडे पर कार्तिक आर्यन को पेरेंट्स से मिला ये स्पेशल सरप्राइज, तस्वीरों में देखें

Last Updated : Nov 22, 2022, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details