हैदराबाद :हॉलीवुड एक्टर रे स्टीवेन्सन के निधन से हॉलीवुड और बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है. महज 58 साल की उम्र में रे ने दम तोड़ दिया. रे को भारत में ऑस्कर विनिंग फिल्म 'आरआरआर' से पहचान मिली थी. इस फिल्म में उन्होंने विलेन स्कॉट बक्सटन का शानदार किरदार निभाया था. वहीं, वर्ल्डवाइड हिट फिल्म 'थॉर-2' में भी उन्हें अहम रोल में देखा गया था. रे के निधन से सदमे में पहुंची 'आरआरआर' की पूरी टीम ने उनके निधन पर शोक जताया है और वहीं, राजमौली को इस खबर से बड़ा सदमा लगा है. इधर, 'आरआरआर' की टीम ने इस दुख की घड़ी में फिल्म 'आरआरआर' उनके एक सराहनीय काम को फैंस संग साझा किया है.
RRR के लिए किया था खतरनाक स्टंट
'आरआरआर' टीम ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट रे की खतरनाक स्टंट से भरी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर इसके कैप्शन में लिखा गया है, 'जब हम फिल्म से जुड़े कठिन सीन शूट कर रहे थे तब वह 56 साल के थे, उन्होंने इस खतरनाक स्टंट को करने में जरा भी हिचक महसूस नहीं की, आप हमेशा हमारी यादों में रहेंगे, रे स्टीवेन्सन'.