हैदराबाद : कर्नाटक क्रश से नेशनल क्रश बनीं साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना 5 अप्रैल को 27 साल की हो गई है. इस खास मौके पर उनके फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर जन्मदिन की खूब बधाई दे रहे हैं. इतना ही नहीं रश्मिका के फैंस उनेक बर्थडे पर उनकी खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर उनपर प्यार लुटा रहे हैं. रश्मिका के बर्थडे पर बात करेंगे उन दिनों की जब रश्मिका ने एक रोल ऑफर कॉल को प्रैंक कॉल समझकर नंबर ब्लॉक कर दिया था. आइए जानते हैं आखिर क्या हुआ था.
ऑफर को समझा प्रैंक
रश्मिका मंदाना ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि वह फिल्मों में नहीं आ पाती, क्योंकि उन्होंने एक ऑफर कॉल को प्रैंक कॉल समझकर वो नंबर ब्लॉक कर दिया था. रश्मिका ने बताया कि ब्यूटी पेजेंट जीतने के बाद उन्हें एक लीड रोल ऑफर हुआ था, लेकिन एक्ट्रस को लगा यह एक प्रैंक कॉल था.
साल 2022 में दिए एक इंटरव्यू में रश्मिका ने खुलासा किया कि फिल्म किरिक पार्टी के लिए यंग कलाकारों की जरूरत थी और मुझे इस फिल्म के प्रोडक्शन हाउस से कॉल आया, मैं इस फिल्म करने से मना कर दिया, प्लीस दोबारा कॉल मत करना, फिर मैंने इसे प्रैंक कॉल समझकर नंबर को ब्लॉक कर दिया.
फिर कैसे मिली फिल्म?
जब रश्मिका ने इस नंबर को ब्लॉक कर दिया तो उनके दोस्तों और क्लास टीचर के जरिए रश्मिका तक पहुंचे. रश्मिका ने बताया, फिल्मेकर ने मेरी क्लास टीचर और दोस्तों से कॉन्टेक्ट किया और बताया कि वे मुझसे मिलना चाहते हैं, इसके बाद मैं अपनी टीचर की सलाह पर उनसे मिली और फिर मेरा ऑडिशन हुआ, जिसमें मैं सिलेक्ट हो गई.