दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Rashmika Mandanna Birthday : गलती से ठुकरा दिया था रश्मिका ने पहली फिल्म का ऑफर, जानें फिर कैसे मिला मौका - Rashmika Mandanna movies

Rashmika Mandanna Birthday : रश्मिका मंदाना ने साल 2016 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, लेकिन जब उन्हें पहली फिल्म के लिए ऑफर कॉल आया तो उन्होंने इसे प्रैंक कॉल समझकर मना कर दिया था.

Rashmika Mandanna
रश्मिका मंदाना

By

Published : Apr 5, 2023, 11:40 AM IST

हैदराबाद : कर्नाटक क्रश से नेशनल क्रश बनीं साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना 5 अप्रैल को 27 साल की हो गई है. इस खास मौके पर उनके फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर जन्मदिन की खूब बधाई दे रहे हैं. इतना ही नहीं रश्मिका के फैंस उनेक बर्थडे पर उनकी खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर उनपर प्यार लुटा रहे हैं. रश्मिका के बर्थडे पर बात करेंगे उन दिनों की जब रश्मिका ने एक रोल ऑफर कॉल को प्रैंक कॉल समझकर नंबर ब्लॉक कर दिया था. आइए जानते हैं आखिर क्या हुआ था.

ऑफर को समझा प्रैंक

रश्मिका मंदाना ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि वह फिल्मों में नहीं आ पाती, क्योंकि उन्होंने एक ऑफर कॉल को प्रैंक कॉल समझकर वो नंबर ब्लॉक कर दिया था. रश्मिका ने बताया कि ब्यूटी पेजेंट जीतने के बाद उन्हें एक लीड रोल ऑफर हुआ था, लेकिन एक्ट्रस को लगा यह एक प्रैंक कॉल था.

साल 2022 में दिए एक इंटरव्यू में रश्मिका ने खुलासा किया कि फिल्म किरिक पार्टी के लिए यंग कलाकारों की जरूरत थी और मुझे इस फिल्म के प्रोडक्शन हाउस से कॉल आया, मैं इस फिल्म करने से मना कर दिया, प्लीस दोबारा कॉल मत करना, फिर मैंने इसे प्रैंक कॉल समझकर नंबर को ब्लॉक कर दिया.

फिर कैसे मिली फिल्म?

जब रश्मिका ने इस नंबर को ब्लॉक कर दिया तो उनके दोस्तों और क्लास टीचर के जरिए रश्मिका तक पहुंचे. रश्मिका ने बताया, फिल्मेकर ने मेरी क्लास टीचर और दोस्तों से कॉन्टेक्ट किया और बताया कि वे मुझसे मिलना चाहते हैं, इसके बाद मैं अपनी टीचर की सलाह पर उनसे मिली और फिर मेरा ऑडिशन हुआ, जिसमें मैं सिलेक्ट हो गई.

रश्मिका का फिल्मी करियर

बता दें, साल 2016 में कन्नड़ फिल्म किरिक पार्टी से रश्मिका ने फिल्मों में कदम रखा था. इस फिल्म को सुपरहिट कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' फेम एक्टर ऋषभ शेट्टी ने डायरेक्ट किया था. यह फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कन्नड़ फिल्म साबित हुई थी. इस फिल्म से रश्मिका ने बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का SIIMA अवार्ड जीता था. वहीं, साल 2017 में रश्मिका मंदाना ने दो कन्नड़ फिल्म अंजिनी पुत्र और चमक में काम किया था. इसके बाद एक्ट्रेस ने तमिल और टॉलीवुड सिनेमा में एंट्री ली.

रश्मिका अपने 7 साल के फिल्मी करियर में 18 फिल्मों में काम कर चुकी हैं और उनकी चार फिल्में आने वाली हैं. रश्मिका कन्नड़, तमिल, तेलुगू और बॉलीवुड में भी दस्तक दे चुकी हैं. पिछली बार रश्मिका को तमिल फिल्म वारिषु में देखा गया था, जिसमें वह सुपरस्टार विजय के अपोजिट दिखी थीं.

रश्मिका की अपकमिंग फिल्में

रणबीर कपूर के साथ एनिमल, अल्लू अर्जुन के साथ पुष्पा-द रूल, तमिल-तेलुगू भाषा में रेंबो और एक अनटाइटल्ड फिल्म शामिल है.

ये भी पढ़ें : Pushpa The Rule से सामने आया रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक आउट, फैंस बोले क्या लग रहीं श्रीवल्ली

ABOUT THE AUTHOR

...view details