हैदराबाद : वर्ल्ड लार्जेस्ट फैशन इवेंट मेट गाला (Met Gala) के बारे में तो आप जानते ही होंगे. यह फैशन शो अपनी अजीबो-गरीब ड्रेस से दुनियाभर में चर्चा बटोरता है. अब एक बार फिर इस फैशन शो का मेला लगने जा रहा है. यह शो हर साल मई महीने के पहले सोमवार को आयोजित होता है और भारत में यह अगले दिन देखा जाता है. अमेरिकी शहर न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन ऑफ आर्ट में यह फैशन मेला लगता है. इस साल मेट गाला भारत के लिए क्यों खास है, इसकी भी एक वजह है. पहली बार आलिया भट्ट मेट गाला के रेड कार्पेट पर अपना जलवा दिखाने जा रही हैं. आइए जानते हैं भारत में कब और कहां देख सकेंगे ये शो और इससे जुड़ीं ये खास जानकारी के बारे में.
कब और कहां देखें शो ?
मेट गाला भारतीय समयानुसार 2 मई को सुबह 4 बजे लाइव देखा जाएगा. इसे आप मेट गाला के यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पेज पर लाइव देख सकते हैं. फैशन दिग्गज कंपनी वोग मेट गाला शो का लाइवस्ट्रीम करेगी.
शो के होस्ट कौन-कौन ?
इस साल इस फैशन मेले को एक्टर और प्रोड्यूसर ला ला एंथनी, सैटरडे नाइट लाइव के क्लो फाइनमैन और राइटर डेरेक ब्लसबर्ग इसे होस्ट करेंगे. वहीं, 21 साल की अमेरिकन सोशल मीडिया पर्सनैलिटी एम्मा चेम्बरलेन बतौर स्पेशल कॉरेसपोंडेंट नजर आएंगी.