हैदराबाद :स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने संन्यास का एलान कर दिया है. फेडरर ने गुरुवार (15 सितंबर) को ट्विटर पर एक भावुक पोस्ट शेयर कर अपने संन्यास की घोषणा की है. टेनिस के सभी कोर्ट में उनकी कमी खलेगी और देश और दुनिया के नामचीन लोगों की आंखें भी उनके संन्यास के एलान से नम हो गई है. फेडरर की इस घोषणा के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और फेडरर की टेनिस कोर्ट से पुरानी तस्वीरें वारयल हो रही हैं.
गौरतलब है कि साल 2014 में रोजर फेडरर भारत आए थे. उस वक्त रोजर ने बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका के साथ एक चैरिटी मैच खेला था. बता दें, भारत में दीपिका के पिता और पूर्व टेनिस प्लेयर प्रकाश पादुकोण ने भी रोजर से मुलाकात की थी. रोजर अपने 8 साल पुराने इस भारत दौरे से बहुत खुश हुए थे और उन्होंने बार-बार भारत आने की इच्छा जताई थी.
रोजर का भारत की राजधानी दिल्ली में उनका जोरदार स्वागत हुआ था, जो वो आजतक नहीं भूले हैं. भारत में फेडरर ने भारतीय पकवानों का भी लुत्फ उठाया था. यहां फेडरर ने गुलाब जामुन, कुल्फी और फिरनी का स्वाद चखा था.