मुंबई:मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को कॉमेडियन-अभिनेता राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि दी और उन्हें उनके कॉमेडी के लिए याद किया. राजू श्रीवास्तव, जिनका अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में 41 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद बुधवार को निधन हो गया. गजोधर भैया के नाम से फेमस कॉमेडियन बचपन से ही बच्चन के प्रबल फैन थे.
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- 'एक और सहयोगी, दोस्त और महान कलाकार हमें बीमारी की वजह से समय से पहले छोड़ गया. उनका इमोशन और उनकी कला हमेशा हमारे साथ रहेगी. वह अद्वितीय, खुले, स्पष्ट और हास्य से भरे हुए थे. वह अब स्वर्ग से मुस्कुराते हैं और भगवान के साथ प्रसन्नता होंगे.
बता दें कि 58 वर्षीय श्रीवास्तव को दिल्ली के एक होटल में वर्कआउट के दौरान दिल का दौरा पड़ने के बाद 10 अगस्त को एम्स ले जाया गया था. उनकी एंजियोप्लास्टी हुई और तब से वे वेंटिलेटर पर थे. पोस्ट में, बच्चन ने साझा किया कि उन्होंने श्रीवास्तव के परिवार को कलाकार के इलाज में उनकी मदद करने के लिए एक वॉयस नोट भेजा था.
अमिताभ ने लिखा 'डॉक्टर की सलाह के बाद उनके परिवार ने बिग-बी से कहा कि जो मैसेज उन्होंने लिखकर भेजे हैं, वे उन्हें बोलकर भेज सकते हैं, ताकि राजू को सुनाए जा सकें. इसके बाद मैंने किया तो उन्होंने अपनी आंखें खोली थी. आगे बता दें कि श्रीवास्तव देश के स्टैंड-अप कॉमेडी सर्किट में एक लोकप्रिय नाम हैं. वह पहली बार मुंबई आए थे जब बच्चन को फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान चोट लगी थी. वह बच्चन के बड़े फैन थे और उनके साथ उनका बड़ा लगाव था. स्टार की एक तस्वीर आज भी श्रीवास्तव के घर पर लगी हुई है.
यह भी पढ़ें- राजू श्रीवास्तव की मौत पर नहीं किया ट्वीट तो अमिताभ बच्चन पर भड़के यूजर्स, बोले- मतलबी हैं आप