दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Priyanka Chopra: जब फैन ने कहा, 'निक जोनास से शादी करना चाहती हूं', तब प्रियंका ने दिया ये Epic रिप्लाई

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा हाल ही में अपने पति निक जोनास के कॉन्सर्ट में शामिल हुई, जिसमें एक फीमेल फैन ने उनके पास आकर कहा कि वो निक से शादी करना चाहती हैं, तब प्रियंका उन्हें कुछ ऐसा जवाब दिया कि सोशल मीडिया पर फैंस उनकी हाजिरजवाबी की तारीफ कर रहे हैं...

Priyanka Chopra At Jonas Brothers Concert
प्रियंका चोपड़ा इन जोनस ब्रदर्स कॉन्सर्ट

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 11, 2023, 9:33 AM IST

मुंबई: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास सबसे खूबसूरत कपल्स में से एक हैं और फैंस उनके किसी भी सोशल मीडिया पोस्ट पर प्यार बरसाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. जब भी वे सोशल मीडिया पर कोई तस्वीर शेयर करते हैं तो यह कपल फैंस का दिल जीतने में हर बार कामयाब रहता हैं. प्रियंका और निक ने 2018 में शादी की थी और जनवरी 2022 में सरोगेसी से अपने पहले बच्चे, बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनास का स्वागत किया.

फैन ने जताई निक जोनास से शादी करने की इच्छा
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा हाल ही में डोजर्स स्टेडियम में जोनास ब्रदर्स के कॉन्सर्ट में शामिल हुई. जोनास ब्रदर्स अभी में अपने 'द टूर' पर हैं. इस कॉन्सर्ट में प्रियंका से एक फैन कहा कि वे निक जोनास से शादी करना चाहती हैं, इस बात पर प्रियंका ने शानदार रिप्लाई दिया. कॉन्सर्ट से एक फीमेल फैन ने वीडियो शेयर किया जिसमें वह प्रियंका से कह रही हैं, 'मैं कहना चाहती थी कि मैंने सोचा था कि मैं निक जोनास से शादी करने जा रही हूं, लेकिन मुझे खुशी है कि आपने उनसे शादी की. इस बात को सुनकर प्रियंका ने जवाब दिया और कहा,'मुझे भी खुशी है कि मैंने ऐसा किया'. यह वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

निक के कॉन्सर्ट से प्रियंका ने शेयर की फोटोज
प्रियंका ने जोनस ब्रदर्स के इस कॉन्सर्ट की फोटोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. जिसमें उन्हें जोनस ब्रदर्स के गानों को एंजॉय करते हुए देखा जा सकता है. तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा,'Incredible Weekend'. वहीं इस कॉन्सर्ट में प्रीति जिंटा भी शामिल हुई, कॉन्सर्ट से प्रीति ने प्रियंका के साथ फोटोज शेयर कीं. ये कॉन्सर्ट लॉस एंजिलस के डोजर स्टेडियम में परफॉर्म किया गया.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details