मुंबई: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास सबसे खूबसूरत कपल्स में से एक हैं और फैंस उनके किसी भी सोशल मीडिया पोस्ट पर प्यार बरसाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. जब भी वे सोशल मीडिया पर कोई तस्वीर शेयर करते हैं तो यह कपल फैंस का दिल जीतने में हर बार कामयाब रहता हैं. प्रियंका और निक ने 2018 में शादी की थी और जनवरी 2022 में सरोगेसी से अपने पहले बच्चे, बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनास का स्वागत किया.
फैन ने जताई निक जोनास से शादी करने की इच्छा
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा हाल ही में डोजर्स स्टेडियम में जोनास ब्रदर्स के कॉन्सर्ट में शामिल हुई. जोनास ब्रदर्स अभी में अपने 'द टूर' पर हैं. इस कॉन्सर्ट में प्रियंका से एक फैन कहा कि वे निक जोनास से शादी करना चाहती हैं, इस बात पर प्रियंका ने शानदार रिप्लाई दिया. कॉन्सर्ट से एक फीमेल फैन ने वीडियो शेयर किया जिसमें वह प्रियंका से कह रही हैं, 'मैं कहना चाहती थी कि मैंने सोचा था कि मैं निक जोनास से शादी करने जा रही हूं, लेकिन मुझे खुशी है कि आपने उनसे शादी की. इस बात को सुनकर प्रियंका ने जवाब दिया और कहा,'मुझे भी खुशी है कि मैंने ऐसा किया'. यह वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.