हैदराबाद :बॉलीवुड के बादशाह और किंग खान शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत पोस्ट साझा किया है. गौरी खान ने इस पोस्ट में दो खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की हैं. इन तस्वीरों में एक तस्वीर सुहाना खान की है. गौरी खान ने इस पोस्ट के जरिए यह बताने की कोशिश की है, कैसे उनकी लाडली बेटी ने उन्हें मदर्स डे की शुभकामनाएं भेजी हैं.
मशहूर इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान सोशल मीडिया पर अकसर एक्टिव रहती हैं. वह अपने काम से जुड़े वीडियो और तस्वीरों को अपनी इंस्टा वॉल पर शेरयर करती हैं. अब मदर्स डे अगले दिन गौरी खान का यह पोस्ट चर्चा में आ गया है.
दरअसल, गौरी खान ने बेटी सुहाना की एक तस्वीर के साथ और तस्वीर शेयर की है, जिसमें सुहाना खान ने उन्हें मदर्स डे की बधाई दी है. इन तस्वीरों को शेयर गौरी खान ने सुहाना खान के नाम के साथ एक हार्ट ईमोजी जोड़ा है.