हैदराबाद : हॉलीवुड के शानदार डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की हालिया रिलीज फिल्म 'ओपेनहाइमर' ने दुनियाभर में हंगामा मचाया हुआ है. यह फिल्म एक अमेरिकी वैज्ञानिक रॉबर्ट जे ओपेनहाइमर पर आधारित है. ओपेनहाइमर को परमाणु बम का जनक कहा जाता है. फिल्म 'ओपेनहाइमर' का भारत में खूब शोर है और दूसरी तरफ इसे लेकर कुछ लोगों में रोष भी है. फिल्म 'ओपेनहाइमर' में एक इंटीमेट सीन के दौरान एक्टर किलियन मर्फी को भगवद गीता का एक श्लोक बोलते देखा जा रहा है. अब इस सीन का भारत में कई जगह खूब विरोध हो रहा है. इस बीच वैज्ञानिक ओपेनहाइमर और आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के बीच एक कनेक्शन सामने आया है.
इस किताब ने किया बड़ा दावा
हाल ही में रिलीज हुई एक बुक में दावा किया गया है, जवाहरलाल नेहरू ने ओपेनहाइमर को भारत की नागरिकता की पेशकश की थी. किताब 'होमी जे भाभा- एक लाइफ' के रचियता फेमस इंडियन-पारसी राइटर बख्तियार के दादाभाई हैं. यह किताब भारतीय वैज्ञानिक होमी जंहागीर भाभा के जीवन पर लिखी गई है.
किताब के मुताबिक, ओपेनहाइमर और भाभा दोस्त थे. बुक में कहा गया है कि वर्ल्ड वार II की समाप्ति (1945) के बाद ओपेनहाइमर और भाभा की मुलाकात हुई, जिसके बाद दोनों दोस्त बने गए थे, लेकिन इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं, क्योंकि ओपेनहाइमर और भाभा दोनों ही सभ्य इंसान थे. गौरतलब है कि ओपेनहाइमर ने लैटिन और ग्रीक से साथ-साथ संस्कृत का भी अध्ययन किया था.