हैदराबाद :Singer KK Death: तकरीबन 11 भाषाओं में गाने गा चुके मशहूर सिंगर केके की पोस्टमार्टम रिपोर्ट (KK's Postmortem Report) से खुलासा हुआ है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है. केके का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने खुलासा किया है कि ब्लड फ्लो रुकने की वजह से केके का निधन हुआ है. डॉक्टर ने यह भी बताया कि अगर थोड़ी सी समझदारी दिखाकर सिंगर को मौके पर CPR ट्रीटमेंट दे दिया जाता, तो आज केके आज हमारे बीच जिंदा होते. आखिर क्या है यह CPR जिसके मौके पर ना मिलने से भारतीय सिनेमा ने संगीत की दुनिया का एक नगीना खो दिया.
क्या होता है CPR?
CPR का पूरा नाम कार्डियो पल्मोनरी रिससिटैशन (Cardiopulmonary Resuscitation) है. CPR प्रोसेस आपात स्थिति में किसी व्यक्ति की सांस या धड़कन रुक जाने पर इस्तेमाल में लाई जाती है. सीपीआर ट्रीटमेंट बेहोश लोगों को दिया जाता है. इस ट्रीटमेंट के जरिए फेफड़ों में ऑक्सीजन दी जाती है और दिल की धड़कन सामान्य और सांस आने तक बार-बार छाती को दबाया जाता है. इससे शरीर में मौजूद ऑक्सीजन वाला खून का प्रवाह होता है. जैसा कि डॉक्टर ने बताया कि केके का ब्लड फ्लो रुक गया था. अगर सिंगर की मौके पर छाती दबाई जाती तो उनकी सांसें वापस आ सकती थी.
CPR की जरूरत कब पड़ती है?
कॉन्सर्ट में केके के लिए सांस लेना दुभर हो रहा था. पहली बात, वहां हवा का उचित प्रबंध नहीं था और दूसरा कॉन्सर्ट हॉल में क्षमता से ज्यादा दर्शक मौजूद थे. ऐसे माहौल में केके पूरे जोश में गा रहे थे और एकाएक उनकी धड़कनों ने काम करना बंद कर दिया और वह बेसुध हो गए. ऐसी स्थिति में उन्हें CPR की जरूरत थी. इसके अलावा हार्ट अटैक, डूबना, कार्डियक अरेस्ट, करंट लगना, सांस घुटना आदि स्थितियों में CPR की जरूरत पड़ती है.
इस ट्रीटमेंट से व्यक्ति की कार्डियक अरेस्ट और सांस न ले पाने जैसी आपात स्थिति में जान बचाई जा सकती है. CPR के लिए एक छोटी सी ट्रेनिंग की भी जरूरत होती है. लेकिन इसे सीखने के बाद भी इसे याद रख पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है.