कोलकाता:देश भर में विवादों के बीच रिलीज हुई सुदिप्तो सेन की हालिया फिल्म 'द केरल स्टोरी' को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. देश भर में थिएटर्स के बाहर लंबी कतार देखने को मिल रही है. इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके अनुसार पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सरकार ने शांति बनाए रखने और राज्य में घृणा और हिंसा की घटनाओं से बचने के लिए 'द केरल स्टोरी' को बैन कर दिया है.
फिल्म पर बैन लगाने के फैसले पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि 'यह फैसला नफरत और हिंसा की किसी भी घटना से बचने और राज्य में शांति बनाए रखने के लिए है.' कश्मीरी पंडितों के कथित नरसंहार पर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' का जिक्र करते हुए, बंगाल की सीएम ने कहा, 'द कश्मीर फाइल्स' क्या थी? समाज के एक विशेष वर्ग को अपमानित करना और 'द केरल स्टोरी' क्या है? यह भी एक विकृत कहानी है.'
सीएम ने राज्य के मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि फिल्म को उन सभी सिनेमाघरों से हटा दिया जाए जहां यह दिखाई जा रही है. बैन के साथ ही पश्चिम बंगाल फिल्म पर प्रतिबंध लगाने वाला पहला राज्य बन गया है.
इस बीच ममता सरकार के फैसले पर फिल्म निर्माता विपुल अमृतलाल शाह का बयान सामने आया, उन्होंने कहा कि 'अगर राज्य सरकार हमारी बात नहीं सुनेगी तो हम कानूनी रास्ते तलाशेंगे. हालांकि, हम जो भी रास्ता अपनाएंगे, वह कानूनी सलाह पर आधारित होगा.' सुदीप्तो सेन द्वारा डायरेक्ट की गई और विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित फिल्म 'द केरल स्टोरी' में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी मुख्य भूमिकाओं में हैं. गौरतलब है कि भाजपा शासित मध्य प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री किया जा चुका है, जिसके बाद से विपक्षी दल फैसले पर सवाल उठा रहे हैं.
यह भी पढ़ें:The Kerala Story Collection : बॉक्स ऑफिस पर 'द केरल स्टोरी' का धमाका, तीसरे दिन की छप्पर फाड़ कमाई