दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Chiranjeevi : पहली बार दादा बनने पर खुशी से झूम उठे मेगास्टार चिरंजीवी, बेटे राम-बहू उपासना को दिया खूब आशीर्वाद - मेगास्टार चिरंजीवी

Chiranjeevi : मेगास्टार चिरंजीवी ने बेटे राम चरण के पिता बनने और खुद के पहली बार दादा बनने पर खुशी जाहिर की है और ट्वीट के माध्यम से अपने बेटे-बहु को खूब आशीर्वाद दिया है.

Chiranjeevi
Etv Bharat

By

Published : Jun 20, 2023, 10:23 AM IST

Updated : Jun 20, 2023, 10:58 AM IST

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार चिरंजीवी के घर में इस वक्त खुशियां कोने-कोने में फैल गई हैं. बीती रात आरआआर स्टार राम चरण की पत्नी उपासना कोनिडेला ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. गौरतलब है कि कपल बीती रात हैदराबाद स्थित अपोलो अस्पताल में उन्हें स्पॉट किया गया था. वहीं, आज 20 जून की सुबह यह गुडन्यूज जैसे ही बाहर आई पूरी कोनिडेला परिवार और उनके फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई. पहली बार दादा बने चिरंजीवी ने ट्वीट कर अपने बेटे राम चरण और बहु उपासना कामिनेनी कोनिडेला को खूब आशीर्वाद दिया है और अपने फैंस को नन्हीं परी के घर आने की गुडन्यूज दी है.

चिरंजीवी का खुशियों से भरा ट्वीट

चिरंजीवी ने पहली बार दादा बनने पर ट्वीट कर लिखा है, नन्हीं परी का स्वागत है और आपने हमारे जीवन में खुशियां बिखेर दी हैं. आपके आगमन से मेगा फैमिली में खुशियों की बरसात है, आपने राम चरण और उपासना को धन्य कर दिया है और मैं और आपकी दादी गर्व महसूस कर रहे हैं. बता दें, चिरंजीवी के इस ट्वीट पर उनके लाखों फैंस लाइक कर चुके हैं और उन्हें खूब बधाईयां दे रहे हैं.

बता दें, चिरंजीवी का एक बेटा राम चरण और दो बेटियां हैं. राम चरण अपने माता-पिता के इकलौते बेटे हैं. राम चरण की शादी साल 2012 में हुई थी और साल 2023 में पहली बार कोनिडेला परिवार में किसी बच्चे की किलकारी गूंजी है.

बता दें, दिसंबर 2022 में चिरंजीवी ने भी एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस को यह गुडन्यूज दी थी कि राम चरण और उपासना पेरेंट्स बनने वाले हैं. अब परिवार का यह सपना भी सच हो गया और अब घर में खुशी का माहौल है.

ये भी पढे़ें :Ram-Upasana : Jr NTR समेत इन सेलेब्स ने पेरेंट्स बनने पर राम-उपासना को दी बधाई, फैंस के बीच जश्न का माहौल
Last Updated : Jun 20, 2023, 10:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details