दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Anees Bazmee : डायरेक्टर अनीस बज्मी से छिनी वेलकम 3!, बोले- नाना पाटेकर और अनिल कपूर की बिना फिल्म का चलना नामुमकिन - बॉलीवुड ताजा खबर

अक्षय कुमार स्टारर अपकमिंग फिल्म 'वेलकम 3' की घोषणा 9 सितंबर को की गई थी. जानकारी के अनुसार पिछली दो 'वेलकम' फिल्मों के निर्देशक रह चुके अनीस बज्मी 'वेलकम 3' का निर्देशन नहीं करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 13, 2023, 7:26 PM IST

मुंबई: वेलकम फिल्म को भला कौन इग्नोर कर सकता है. पिछली दो फिल्मों को दर्शकों का भर भरकर प्यार मिला और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफल रही. इस बीच खबर है कि वेलकम फ्रेंचाइजी की पहली दो फिल्मों का निर्देशन करने वाले निर्देशक बज्मी ने पुष्टि की है कि वह तीसरी किस्त का निर्देशन नहीं करेंगे. फिल्म दिसंबर 2024 में रिलीज होने को तैयार है और फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे.

बता दें कि वेलकम 3' की घोषणा 9 सितंबर को की गई थी. इसके बाद से फैंस फिल्म की पल पल की अपडेट पर नजरें गड़ाए बैठे हैं. ऐसे में जानकारी के अनुसार अक्षय कुमार लीड रोल वाली मल्टी-स्टारर फिल्म दिसंबर 2024 में सिनेमाघरों में उतरने को पूरी तरह तैयार है. इस बीच एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नाना पाटेकर का 'वेलकम 3' के लिए कास्ट न किए जाने पर दिया गया बड़ा बयान वायरल हो गया, जिसे लेकर उन्होंने मेकर्स पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अब बूढ़े हो गए हैं, शायद इसीलिए उन्हें यह फिल्म ऑफर नहीं की गई.

इस बीच बड़ी बात है कि नाना पाटेकर और अनिल कपूर के साथ ही पिछली दो 'वेलकम' फिल्मों के निर्देशक रह चुके अनीस बज्मी भी वेलकम 3 का हिस्सा नहीं रहेंगे. एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'मैं 'वेलकम 3' का हिस्सा नहीं हूं'. इस बीच अनीस ने बड़ी बात भी कही. उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगा कि अगर मैं इस फिल्म का निर्देशन कर रहा होता तो नाना पाटेकर और अनिल कपूर के बिना मेरे लिए यह फिल्म बनाना संभव नहीं होता. दोनों के ही रोल आइकॉनिक रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details