मुंबई: 'वेलकम', 'वेलकम बैक' के बाद फिरोज नाडियाडवाला फिल्म का अगला सीक्वल लेकर आने वाले है. फिल्म में कौन-कौन से एक्टर और एक्ट्रेस होंगे, उनके नाम के खुलासे भी धीरे-धीरे होने लगे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में अक्षय कुमार, अरशद वारसी और संजय दत्त के नाम शामिल हो गए हैं, वहीं, अब लीड एक्ट्रेसेस के नाम भी सामने आ गए हैं.
फैंस वेलकम-3 को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो फिल्म में अनिल कपूर और नाना पाटेकर की जगह संजय दत्त और अरशद वारसी नजर आएंगे. वहीं, इस कॉमेडी एंटरटेनर में जैकलीन फर्नांडीस और दिशा पटानी अपने ग्लैमरस का तड़का लगाती दिखेंगी. अक्षय अपनी भूमिका निभाते दिखेंगे. जहां पहले दो भागों का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया था, वहीं कॉमेडी तीसरी फिल्म अहमद खान डायरेक्ट करेंगे. इन्होंने 'बागी 2' और 'बागी 3' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है. हालांकि कास्ट को लेकर मेकर्स ने अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.