यरुशलम :इजराइल के एक्टर और सिंगर इदान अमेदी गाजा पट्टी के खान यूनिस में इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) के 'रिजर्व' सैनिक के रूप में लड़ते समय गंभीर रूप से घायल हो गए है. ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'फौदा' में शानदार एक्टिंग कर लोकप्रिय हुए अमेदी को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. इजराइली राजनयिक एविया लेवी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी है.
'फौदा' फेम इदान अमेदी गाजा में घायल, हॉस्पिटल में एडमिट हुए एक्टर - fauda idan amedi injured
Actor Idan Amedi Injured In Gaza : लोकप्रिय वेब सीरीज 'फौदा' फेम एक्टर इदान अमेदी गाजा में घायल हो गए है. गंभीर रूप से घायल हुए एक्टर को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.
!['फौदा' फेम इदान अमेदी गाजा में घायल, हॉस्पिटल में एडमिट हुए एक्टर Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/09-01-2024/1200-675-20469394-thumbnail-16x9-image.jpg)
By PTI
Published : Jan 9, 2024, 9:30 PM IST
बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर अमेदी के घायल होने की सूचना दी. उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा 'फौदा' के अभिनेताओं में से एक इदान अमेदी गाजा में लड़ते समय गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हम आपके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करते हैं. समाचार पत्र टाइम्स ऑफ इजराइल के अनुसार 35 वर्षीय अमेदी आईडीएफ के लिए 'रिजर्व' सैनिक के रूप में जंग में लड़ रहे थे, जहां वह घायल हो गए और उन्हें सोमवार को हवाई मार्ग से अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
इजराइली समाचार संस्थान को एक्टर के पिता ने बताया कि उनका बेटा अब खतरे से बाहर है. अमेदी ने घायल होने से कुछ घंटे पहले एक इजराइली चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि मैं थोड़ा थका हुआ हूं लेकिन ठीक हूं. अभिनेता ने अपने वर्तमान मिशन के बारे में पूछे जाने पर कहा कि यह अभियान मुख्य रूप से मध्य (हमास सुरंग) मार्ग पर है. हमें यहां कई किलोमीटर लंबी सुरंगें, हथियार और खास-तरह के हथियार भी मिले हैं और हम पिछले दो दिनों से इसे नष्ट करने की कोशिश में व्यस्त हैं.