राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का मिला न्योता, बेटे-पत्नी संग खुशी से झूमे जैकी श्रॉफ, बोले- हम धन्य हुए - बॉलीवुड ताजा खबर
Ram Mandir Praan-Pratishtha Ceremony : रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के बाद अब जैकी श्रॉफ और उनकी पत्नी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का न्योता मिला है. इस पर एक्टर ने अपनी पत्नी संग खुद को भाग्यशाली माना है.
मुंबई :अयोध्या में राम मंदिर के प्राण पतिष्ठा की तैयारी हो रही है. कार्यक्रम 22 जनवरी को है. ऐसे में राम मंदिर के उद्घाटन के लिए सिनेमाई स्टार्स समेत कई हस्तियों को एक के बाद एक आमंत्रण भेजा रहा है. बॉलीवुड में कई स्टार्स को इनविटेशन के बाद अब जैकी श्रॉफ के परिवार को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए इनवाइट किया गया है. टाइगर श्रॉफ भी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में नजर आ सकते हैं. सोशल मीडिया पर जैकी श्रॉफ और उनकी पत्नी आयशा श्रॉफ ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए मिले निमंत्रण को शेयर कर खुद भाग्यशाली माना है और संगठन का धन्यवाद किया है.
जैकी श्रॉफ ने पत्नी संग जाहिर की खुशी
जैकी श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के आमंत्रण की तस्वीरें शेयर कर लिखा है, हमें 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा बनने का सौभाग्य मिला है, हम भारतीयों के जीवन में इस ऐतिहासिक दिन को लाने के लिए इतने दशकों से शामिल और योगदान देने वाले प्रत्येक व्यक्ति का दिल से आभार जताता हूं, आरएसएस के सम्मानित गणमान्य व्यक्तियों, श्री सुनील अंबेकर जी, श्री अजय मुडपे जी और हमारे प्रिय मित्र महावीर जैन को धन्यवाद, जो हमारे घर आए और शुभ निमंत्रण दिया. जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ ने भी वहीं बात अपने इंस्टाग्राम पर लिखी है, जो उनके स्टार हसबैंड ने लिखी है.
श्रॉफ परिवार को न्योता
इन स्टार्स को भी मिल चुका है न्योता
बता दें, इससे पहले बॉलीवुड के स्टार कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का न्योता मिला था. वहीं, इस कड़ी में कंगना रनौत, सिंगर सोनू निगम समेत कई बॉलीवुड और साउथ सेलेब्स शामिल हैं.