हैदराबाद : 'रॉकी भाई' उर्फ एक्टर यश अपनी एक्टिंग से देश और दुनियाभर को अपना फैंस बना चुके हैं. वहीं, केजीएफ स्टार यश के बियर्ड लुक और बड़े-बड़े हेयर स्टाइल के तो फैंस के साथ सेलेब्स भी दिवाने हैं. एक्टर यश फिल्म 'केजीएफ 2' के बाद किसी नए प्रोजेक्ट में नजर नहीं आए हैं. गौरतलब है कि यश केजीएफ फेम डायरेक्टर प्रशांत नील की अपकमिंग फिल्म 'सालार' में नजर आ सकते हैं.
इससे पहले यश ने अपने फैंस को एक बार फिर बेचैन करने का काम किया है. यश इन दिनों यश 19 ( अपकमिंग फिल्म) से चर्चा में हैं, लेकिन अभी तक इस फिल्म से कोई अपडेट और लुक सामने नहीं आया है. अब यश का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में यश का लुक देखते ही बन रहा है. इसमें यश एक काउबॉय की तरह दिख रहे हैं.
यह वीडियो एक बियर्ड बढ़ाने वाले एक प्रोडक्ट के विज्ञापन का है, जिसमें यश का दमदार लुक देखने को मिल रहा है. इधर, इस वीडियो को देखने के बाद यश के फैंस के बीच खलबली मच गई है.