दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : 'सैम बहादुर' बनने के लिए विक्की कौशल ने इंडियन आर्मी के बीच की थी इतनी मेहनत, वीडियो देख छूट जाएंगे पसीने - सैम बहादुर विक्की कौशल

Vicky Kaushal : विक्की कौशल ने सैम बहादुर जैसा एक्टिव और फिजिकली सॉलिड बनने के लिए इंडियन आर्मी अकेडमी में कैडेट्स के साथ कितनी मेहनत की थी, इसका एक वीडियो सामने आ चुका है.

Vicky Kaushal
सैम बहादुर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 25, 2023, 12:47 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड के टेलैंटेड एक्टर्स में से एक विक्की कौशल के अभिनय का कोई कोई तोड़ नहीं हैं. विक्की की एक्टिंग का लेवल सभी एक्टर्स से अलग है. विक्की अपनी इस शानदार एक्टिंग के दम पर अपनी कई फिल्मों को सक्सेस दिला चुके हैं. विक्की अपने रोल के साथ न्याय करते हैं और उसके लिए जमकर मेहनत करने से भी पीछे नहीं हटते हैं. अब विक्की कौशल ने अपकमिंग फिल्म सैम बहादुर से अपनी मेहनत से फैंस को एक बार फिर परिचय कराया है. विक्की की यह फिल्म आगामी 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है और इसके लिए विक्की दिन रात जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. हाल ही में विक्की को फिल्म सैम बहादुर की टीम के साथ वाघा बॉर्डर पर देखा गया था. वहीं, वह इंडियन आर्मी के बीच भी नजर आए हैं. अब विक्की ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में विक्की कौशल को अपने किरदार के लिए जमकर मेहनत करते देख जा रहा है.

विक्की कौशल ने आज 25 नवंबर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में विक्की कौशल को अपने बाकी साथियों के साथ पुशअप करते देखा जा रहा है. वीडियो को शेयर कर विक्की ने लिखा है, इंडियन मिलिट्री अकेडमी में कैडेट्स के साथ फिल्म शूटिंगस, जो कि फिल्म का अहम पार्ट है, उन्होंने कहा कि वे अपनी ड्रिल्स को 10 नकल्स पुशअप के साथ पूरा करेंगे, तो मेर लिए यह रिचुअल बन गया, कोई फर्क नहीं पड़ता कि शूट के एंड और पैक के बाद हमें कितनी थकावट हुई, वाकई में वह स्प्रिटड बॉयज हैं और मैंने अभी तक ऐसी अनुशासित और प्रेरित करने वाली जगह नहीं देखी.

विक्की के इस वीडियो पर सैम बहादुर की को-एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने लाइक किया है. बता दें, इस फिल्म में विक्की कौशल इंडियन आर्मी के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार करने जा रहे हैं. इस फिल्म का ट्रेलर और विक्की का लुक पहले ही फैंस के दिलों में छप चुका है और अब फिल्म का इंतजार है.

सैम बहादुर और एनिमल में कड़ी टक्कर

हाल ही में रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जो लोगों के दिलो-दिमाग पर छप चुका है. एनिमल और सैम बहादुर दोनों ही एक दिन 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है. अब दर्शकों के लिए मुश्किल है कि वो पहले कौनसी फिल्म देखे और कई ऐसे भी दर्शक होंगे जो सिर्फ एक ही फिल्म को टाइम दे पाएंगे. अब उनके लिये डिसाइड करना मुश्किल होगा.

ये भी पढे़ं : WATCH : 'बरसात' के सॉन्ग 'लव तुझे लव' पर रणबीर कपूर ने रिक्रिएट किए बॉबी देओल के डांस स्टेप्स, बोले- इनका लुक अमेजिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details