दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : उर्वशी रौतेला के स्टेडियम में पहुंचते ही पाक टीम हुई ढेर, टाइट ब्लू ड्रेस में कहर ढा रहीं एक्ट्रेस - Urvashi Rautela IND vs PAK Match

IND vs PAK Match : दर्शकों का जिसका इंतजार था अब वो बॉलीवुड हसीना क्रिकेट के मैदान में पहुंच चुकी हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत संग चर्चा में रहने वालीं उर्वशी रौतेला की. वहीं, अभी थोड़ी देर पहले ही उर्वशी ने स्टेडियम से अपना वीडियो शेयर किया है और यहां पाक टीम के खिलाड़ी एक के बाद एक ढेर होने लगे.

Etv Bharat
बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 14, 2023, 4:37 PM IST

Updated : Oct 14, 2023, 5:21 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भारत और पाकिस्तान के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहे महा-मुकाबले को देखने पहुंची हैं. उर्वशी अकसर टीम इंडिया के बड़े मुकाबले में चीयर करने स्टेडियम में पहुंचती हैं. ऐसे में जब बात क्रिकेट विश्व कप में भारत और पाक के धमाकेदार मुकाबले की हो तो भला एक्ट्रेस कैसे घर बैठ सकती हैं. उर्वशी रौतेला सांस रोक देने वाले भारत और पाक के मैच में इतने हॉट लुक में पहुंची हैं कि उनके आस-पास बैठे दर्शकों के दिल उन्हें देख जोरों से धड़क रहे होंगे. उर्वशी टीम इंडिया की जर्सी के ब्लू कलर की शरीर से चिपकी हुई ड्रेस पहनकर दर्शकों के बीच स्टेडियम में पहुंची हैं.

इस वीडियो को शेयर कर उर्वशी ने लिखा है, 'भारत बनाम पाकिस्तान मैच, वर्ल्डकप 2023. थोड़ी ही देर में उर्वशी के इस पोस्ट को दो लाख से ज्यादा फैंस ने लाइक कर लिया है. वहीं, एक्ट्रेस स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत को लेकर एक बार फिर ट्रोल हो गई हैं.

आपके आते ही पाक टीम ढेर हो गई-यूजर्स

एक यूजर ने लिखा है, ब्रेकिंग न्यूज..आज ऋषभ पंत ने उर्वशी रौतेला पर कोई ध्यान नहीं दिया है'. एक यूजर लिखता है, नसीम शाह और ऋषभ पंत दोनों ही वर्ल्ड कप से बाहर हैं...अब आपका अगला शिकार कौन हैं?. एक और यूजर लिखता है, अब कौनसे खिलाड़ी के लिए गई हो?. एक और यूजर लिखता है, उर्वशी के आते ही पाक टीम ढेर हो गई'.

बता दें, खबर लिखने तक भारत के गेंदबाजों के सामने पाक टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवरों में 8 विकेट खोकर 187 रन बना लिए हैं.

ये भी पढे़ं : IND Vs PAK : कैटरीना कैफ की तारीफ में बोले सलमान- टाइगर 3 में बहुत मेहनत की, 'दंबग खान' की हुई इस साउथ एक्टर से मुलाकात
Last Updated : Oct 14, 2023, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details