चेन्नई :साउथ सुपरस्टार 'कैप्टन' विजयकांत के निधन से पूरी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. आज चेन्नई में विजयकांत के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है. इस दुखद घड़ी में कई साउथ स्टार्स एक्टर और DMDK के फाउंडर विजयकांत के अंतिम दर्शन को जुटे हैं. वहीं, बीती रात साउथ सुपरस्टार और थलापति विजय अपने मेंटर और एक्टर विजयकांत को श्रद्धाजंलि देने पहुंचे थे. यहां, फैंस की भारी भीड़ और मीडिया ने उन्हें घेर लिया. तभी भीड़ से किसी शख्स ने एक्टर पर चप्पल फेंक दी.
एक्टर विजय बीती रात विजयकांत के निधन से काफी दुखी हैं और उनका उदास चेहरा बता रहा है कि एक्टर ने अपनी जिंदगी में कितने अहम इंसान को खोद दिया है. वहीं, एक्टर के साथ ऐसा शर्मनाक हादसा बताता है कि इंसान किस हद तक गिर सकता है. दरअसल, फैंस और मीडिया रिपोर्टर की भीड़ से घिरे विजय पर एक चप्पल उनके सिर पीछे से होकर निकलती है, जो उनकी गर्दन पर टच होती है.