हैदराबाद : बी-टाउन में बीते दिनों से खूबसूरत हसीना तमन्ना भाटिया और एक्टर विजय वर्मा लविंग कपल बन खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस खूबसूरत कपल को बीती फिल्म लस्ट स्टोरीज 2 में इंटिमेंट सीन देते देखा गया था. कहा जा रहा था कि तमन्ना और विजय अपनी इस फिल्म की प्रमोशन के लिए फेक रिलेशनशिप क्रिएट कर फिल्म की पब्लिसिटी कर रहे हैं, लेकिन कपल ने लोगों का भ्रम तब दूर कर दिया, जब वो फिल्म की रिलीज के बाद भी बार-बार डेटिंग पर स्पॉट हो रहा है. अब तमन्ना और विजय को एक बार फिर मूवी डेट पर स्पॉट किया गया है.
विजय और तमन्ना को जुहू के पीवार सिनेमा में स्टाइलिश अंदाज में स्पॉट किया गया है. विजय ने ब्लैक जींस पर व्हाइट टी-शर्ट और उस पर ब्लू जिपर पहना हुआ था और सिर पर कैप भी पहनी हुई थी. वहीं, सिर से पांल तक सुंदर बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में एक्टिव एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ऑलिव कलर पैंट सूट में दिखी थीं. तमन्ना का लुक देखते ही घायल करने वाला है.