चैन्नई:सुपरस्टार रजनीकांत ने हाल ही में 'जय भीम' फेम निर्देशक टीजे ज्ञानवेल द्वारा निर्देशित 'थलाइवर 170' की शूटिंग शुरू की है. पहला शेड्यूल केरल के त्रिवेन्द्रम में शुरू हुआ. पहला शेड्यूल पूरा करने के बाद, थलाइवर आगे की शूटिंग के लिए तमिलनाडु के तिरुनेलवेली पहुंचे हैं. जहां से उनका एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वे अपनी कार से फैंस का हाथ जोड़कर अभिवादन कर रहे हैं और जाने से पहले सबका हालचाल पूछ रहे हैं.
बड़ा सोशल मैसेज छुपा है फिल्म में
तिरुवनंतपुरम में पहले शूटिंग शेड्यूल के दौरान रजनीकांत ने कई फैंस से मुलाकात की, यह फिल्म एक जोरदार सोशल मैसेज के साथ एक बड़े बजट की कमर्शियल एंटरटेनर मानी जा रही है. लाइका प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित 'थलाइवर 170' में अनिरुद्ध रविचंदर द्वारा संगीत दिया जा रहा है. 10 अक्टूबर को रजनीकांत अपनी टीम के साथ 'थलाइवर 170' के दूसरे शेड्यूल के लिए तिरुनेलवेली पहुंचे. थलाइवर और उनकी टीम का कारों में आने का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है. वहां से निकलने से पहले उन्होंने हाथ जोड़कर प्रशंसकों से मुलाकात की और उनका हालचाल पूछा.