मुंबई :मौजूदा साल 2023 मेंबॉक्स ऑफिस पर 'गदर 2' से हंगामा मचाने वाले स्टार सनी देओल को लेकर चौंकाने वाला मामला सामने आया था. सोशल मीडिया पर 'गदर' स्टार का एक वीडियो वायरल हो रहा था. यह वीडियो मुंबई का बताया जा रहा था. इस वीडियो में सनी देओल को मुंबई की सड़क पर नशे में धुत देखा जा रहा था. सनी देओल को एक ऑटो ड्राइवर संभालते हुए उन्हें ऑटो में बैठाता और घर छोड़कर आता. सनी देओल का टल्ली होकर ऐसे सड़क पर घूमने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था. अपनी इस हरकत के चलते सनी देओल अपने ही फैंस के निशाने पर आ गये थे. आइए जानते हैं आखिर क्या है इस वायरल वीडियो की हकीकत. दरअसल, अब खुद सनी देओल ने अपने इस वीडियो की हकीकत बताई है.
शराब पीकर सड़कों पर घूम रहे तारा सिंह?
वायरल हो रहा सनी देओल का यह वीडियो जुहू सर्कल का बताया जा रहा था. इस वीडियो में सनी को क्रीम शर्ट और डार्क कलर पैंट में देखा जा रहा है. सनी को इस वीडियो में टल्ली हुए देखा जा रहा है. वहीं, जब सनी पर एक ऑटो ड्राइवर की नजर पड़ती है तो वो एक्टर को अपने ऑटो में बैठाकर ले जाता है. अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो हंगामा मचा रहा है. सनी के फैंस भी उन्हें ट्रोल कर रहे थे.