मुंबई :जब से सोशल मीडिया ने अपने दुनियाभर में पैर पसारे हैं, तब से दुनिया से कुछ भी नहीं छूट रहा है. अब आप ही देखिए दुबई में बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ताबड़तोड़ बल्लेबाज शाहिद अफरीदी की अचानक मुलाकात हो जाएगी किसी ने सोचा था? नहीं ना, लेकिन ऐसा हुआ. यहां, सुनील शेट्टी और शाहिद अफरीदी को एक-दूसरे को सम्मान देते देखे जा रहा है. सुनील शेट्टी और शाहिद अफरीदी दोनों ही इस वीडियो में एक-दूजे खास दोस्त की तरह ट्रीट करते दिख रहे हैं.
वहीं, शाहिद अफरीदी दुबई में अपनी फैमिली के साथ हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि शाहिद ने अपनी दोनों बेटियों का इंट्रोडक्शन सुनील शेट्टी से करवाया. सुनील ने भी शाहिद की बेटियों का प्यार से अभिवादन किया.
सुनील शेट्टी ने ब्राउन कार्गो पर क्रीम टी-शर्ट और व्हाइट स्नीकर्स पहने हुए हैं और साथ ही सन-ग्लासेस भी लगाया हुआ है. इधर, शाहिद अफरीदी ने ब्लैक लोअर पर ब्लैक टी-शर्ट और ब्लैक कैप पहनी हुई है. दोनों ही दिग्गज स्टार्स हैंडसम दिख रहे हैं.