मुंबई :शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान बहुत जल्द अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्ममेकर जोया अख्तर की द आर्चीज से सुहाना खान फिल्मी पर्दे पर दस्तक दे देंगी. इससे पहले सुहाना खान उनकी ग्लैमरस मॉम गौरी खान और द आर्चीज की मेकर जोया अख्तर संग सिटी में फुल ऑफ कूल लुक में स्पॉट हुई हैं. सुहाना, गौरी और जोया का यह वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो रहा है. बता दें, इससे पहले सुहाना खान को अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप की सगाई में देखा गया था.
मां संग दिखीं सुहाना खान
बता दें, सुहाना खान को मां गौरी और जोया के साथ मशहूर म्यूजिक कंपोजर शंकर महादेवन और एहसान नुरानी के स्टूडियो से निकलते स्पॉट किया गया है. गौरी खान ने थोड़ी देर के लिए पैप्स को अपनी झलक दिखलाई लेकिन सुहाना खान तो स्टूडियो से निकलकर सीधी कार में जा बैठीं. सुहाना खान ने व्हाइट ड्रेस पर बीज कलर जैकेट में तो उनकी ग्लैमरस मॉम गौरी खान ने टाइपोग्राफेड शर्ट और जींस कैरी की हुई थी.