हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक और पैन इंडिया फिल्म 'प्रोजेक्ट के' जिसका नाम अब 'कल्कि 2898 एडी' रखा गया है, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने आ रही है. इस फिल्म को नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है. इस मल्टीस्टारर फिल्म कल्कि 2898एडी में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पटानी अहम रोल में नजर आने वाले हैं. कल्कि इंडियन सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म बन गई है, जिसका अमेरिका स्थित सैन डिएगो के कॉमिक कॉन में प्रमोशन हो रहा है. यहां अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण व दिशा पटानी को छोड़ सब यहां मौजूद हैं.
इस ग्रैंड इवेंट से कल्कि 2898एडी की टीम के कई वीडियो सामने आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर प्रोजेक्ट के की टीम खूब ट्रेंड कर रही है. अब इस इवेंट से एक बड़ा मजेदार वीडियो सामने आया है, जिसमें कमल हासन सदी के महानायक अमिताभ बच्चन पर दो शब्द बोल रहे होते हैं और वहीं इस इवेंट से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जुड़े बिग बी उन्हें बीच में ही रोक देते हैं.