दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : ढोल संग ट्रैक्टर में भरकर चंडीगढ़ से यहां पहुंचे SRK के फैंस, बुक किया फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो - shah rukh khan dunki

SRK's Chandigarh fans : शाहरुख खान की फिल्म डंकी के लिए भी वैसा भी क्रेज देखा जा रहा है जैसा कि फिल्म पठान और जवान के लिए था. अब शाहरुख के फैंस ढोल संग ट्रैक्टर में भरकर फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो की बुकिंग के लिए यहां पहुंचे हैं.

SRK's Chandigarh fans with Dhol
शाहरुख खान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 19, 2023, 12:02 PM IST

Updated : Dec 19, 2023, 12:55 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' का डंका किंग खान के फैंस में जोरदार बज रहा है. डंकी 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है और फिल्म की एडवांस बुकिंग जोरों पर चल रही है. इधर, शाहरुख खान के फैंस के बीच डंकी को लेकर अलग ही स्वैग, क्रैज और एक्साइटमेंट है. पंजाबी पृष्ठभूमि पर बेस्ड फिल्म डंकी को चंडीगढ़ में भी शाहरुख खान के फैंस के बीच खूब प्यार मिल रहा है. अब चंडीगढ़ के फैंस शाहरुख खान की फिल्म डंकी के लिए जालंधर में फर्स्ट डे फर्स्ट शो बुक कराने के लिए ढोल नगाड़ा संग ट्रैक्टर में भरकर पहुंचे हैं.

डंकी का बज रहा डंका

एक्स हैंडल पर शाहरुख खान के फैन क्लब ने यह वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं. किंग खान के फैंस पूरे जोश में दिख रहे हैं. कई फैंस पंजाबी कॉस्ट्यूम में ढोल पर पर नाच रहे हैं तो वहीं, कईयों को गुरुद्वारे में अरदास करते देखा जा रहा है. वहीं, इसके बाद टिकट विंडो पर शाहरुख खान के फैंस फर्स्ट डे फर्स्ट शो की टिकट के लिए अफरा-तफरी में दिख रहे हैं. फैंस को जालंधकर के ढिल्लन प्लाजा के बाहर जश्न मनाते देखा जा रहा है. वहीं, शाहरुख खान के फैंस टैक्टर में भरकर यहां पहुंचे हैं.

डंकी के बारे में

हिट डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' आगामी 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म में शाहरुख खान हरदयाल सिंह उर्फ हार्डी का किरदार निभा रहे हैं. वहीं, फिल्म में विक्की कौशल, तापसी पन्नू और बोमन ईरानी भी अहम रोल में हैं. फिल्म में शाहरुख के ये सभी दोस्त बिना किसी वीजा के लंदन में घुस जाते हैं, रास्ते में इनको कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, जब लंदन पहुंच जाते हैं तो वहां की पुलिस भी इनको पकड़कर अदालत में पेश करती है. बाकी कहानी क्या है फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगी.

ये भी पढे़ं : WATCH : 'डंकी' के इस डायलॉग ने मचाया सोशल मीडिया पर हंगामा, लोगों में जागी ऐसी भावना, जानें किसे किया SRK ने टारगेट
Last Updated : Dec 19, 2023, 12:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details