मुंबई : सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी फिल्म 'शेरशाह' की वो हिट जोड़ी है, जो अब रील से निकलकर रियल लाइफ में शादीशुदा जोड़ी बन चुकी है. कपल ने 7 फरवरी को शादी कर अपना घर बसा लिया. सिड-कियारा की शादी अभी तक बी-टाउन में चर्चा में बनी हुई है. कपल ने दिल्ली से मुंबई पहुंचकर बीते रविवार (12 फरवरी) को फिल्मी सितारों को भी एक ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन दिया और जमकर इन्जॉय किया. सिड-कियारा वेडिंग रिसेप्शन में कई बॉलीवुड सितारों ने अपने लुक और ग्लैमर से पार्टी की खूब रौनक बढ़ाई. वहीं, अब इस रिसेप्शन से सिड-कियारा का उनकी फैमिली संग डांस फ्लोर से वीडियो सामने आया है, जिसमें कपल अपने भाई-बहनों के साथ जमकर डांस करता दिख रहा है.
फैमिली संग डांस फ्लोर पर थिरके सिड-कियारा
रिसेप्शन से वायरल हो रहे वीडियो में सिड-कियारा गाने 'बुर्ज खलीफा' पर डांस फ्लोर पर थिरकते दिख रहे हैं. यह गाना कियारा और अक्षय की फिल्म 'लक्ष्मी' का है. इस वायरल वीडियो में सिद्धार्थ और कियारा दोनों के पिता और कियारा के भाई भी जमकर डांस कर रहे हैं. वहीं, इस डांस फ्लोर पर सिद्धार्थ के पिता यानि ससुर के साथ कियारा भी थिरकती दिख रही हैं. वहीं, सिद्धार्थ को साले संग नाचते देखा जा रहा है. इस वीडियो में देखने पर पता चलता है कि इस स्टार जोड़ी ने अपने वेडिंग रिसेप्शन में गेस्ट और फैमिली संग कितना इन्जॉय किया है. अब खूबसूरत कपल के डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
इससे पहले सिद्धार्थ-कियारा फिल्म 'बार-बार देखो' के हिट सॉन्ग 'काला चश्मा' पर मेहमानों के बीच नाचते दिखे थे. यह वीडियो भी अभी तक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें, शादी के बाद सिद्धार्थ-कियारा मुंबई में ही रहेंगे. हाल ही में कपल को लेकर कहा जा रहा था कि वह अपने 70 करोड़ रुपये के आशियाने में लाइफ की नई जर्नी शुरू करेंगे.
ये भी पढे़ं : Sid Kiara Dance on Kala Chashma: रिसेप्शन में 'काला चश्मा' पर सिड-कियारा ने लगाए ठुमके, मेहमानों के भी थिरके पैर