मुंबई :क्रिकेट विश्व कप 2023 इंटरनेशनल टूर्मामेंट में आज 15 नवंबर को पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रहा है. आज पूरी दुनिया की नजर इस महा-मुकाबले पर है. मुंबई में हो रहे इस मुकाबले को देखने के लिए भला बॉलीवुड स्टार्स कैसे पीछे रह सकते थे. इस वक्त वानखेड़े स्टेडियम में कई बॉलीवुड, साउथ और टीवी स्टार्स मौजूद हैं. वहीं, ससुराल दिल्ली से शादी के बाद पहली दिवाली मनाकर मुंबई लौटीं कियारा आडवाणी अपने स्टार हसबैंड सिद्धार्थ मल्होत्रा संग इस रोमांचक मुकाबले के लुत्फ उठा रही हैं. वहीं, जॉन अब्राहम, रणबीर कपूर, टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा और साउथ एक्टर वेंकटेश की स्टेडियम से तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं.
सोशल मीडिया पर वानखेड़े स्टेडियम से तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वहीं, साउथ एक्टर वेंकटेश दग्गुबती ने पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ वानखेड़े स्टेडियम से अपनी एक खूबसूरत सेल्फी शेयर की है.
वहीं, सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है कि कियारा आडवाणी अपने स्टार हसबैंड सिद्धार्थ मल्होत्रा संग बैठी हुई हैं. सिद्धार्थ की बगल में जॉन अब्राहम और रणबीर कपूर नजर आ रहे हैं. वहीं, एक्टर शाहिद कपूर और कुणाल कपूर भी भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल में जाने की इस जंग को स्टेडियम में बैठकर देख रहे हैं. वहीं, अनुष्का शर्मा अपने स्टार क्रिकेटर हसबैंड विराट कोहली और टीम इंडिया को चीयर कर रही हैं.