मुंबई: ताज होटल में 2008 में आज ही के दिन 26 नवंबर को आतंकी हमला हुआ था. जिसमें कई लोग शहीद हो गए थे. इन्हें श्रद्धांजली देने के लिए बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान गेटवे ऑफ इंडिया पहुंचे हैं इसके साथ ही वे दिव्यज फाउंडेशन द्वारा आयोजित किए गए ग्लोबल पीस इवेंट का भी हिस्सा बने. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
26/11 हमले की 15 वीं बरसी पर शाहरुख खान से पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी गेटवे ऑफ इंडिया पर मौजूद थे. इनके साथ ही श्री श्री रविशंकर ने 26/11 के गुमनाम नायकों को श्रद्धांजलि देने के लिए गेटवे ऑफ इंडिया पर दिव्यज फाउंडेशन द्वारा आयोजित 'ग्लोबल पीस ऑनर्स' इवेंट में भाग लिया. तेज बारीश के बीच शहीदों को नमन किया गया. इनेक अलावा बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ को भी यहां स्पॉट किया गया.