हैदराबाद : बॉलीवुड के 'किंग खान' शाहरुख खान का सिक्का बॉलीवुड में एक बार फिर चल गया. मौजूदा साल में शाहरुख की पठान और जवान ने एक्टर का रातों-रात स्टारडम जिंदा कर दिया. शाहरुख की झोली एक बार फिर नोटों से भर गई. इस बीच इन दोनों फिल्म ग्रैंड सक्सेस से चिढ़कर किसी ने एक्टर को जान से मारने की धमकी दे डाली. इसके बाद महाराष्ट्र सरकार हिंदी सिनेमा के 'आखिरी सुपरस्टार' की जान की परवाह करते हुए उन्हें Y प्लस कैटेगरी सुरक्षा मुहैया कराई. अब शाहरुख खान पहली बार Y प्लस कैटेगरी सुरक्षा के साथ काम पर निकले और मुंबई की सड़कों पर अपनी चमचमाती कार में स्पॉट हुए.
आज 10 अक्टूबर को काम पर निकले शाहरुख खान की चमचमाती व्हाइट कार वाई प्लस सिक्योरिटी से घिरी देखी गई है. शाहरुख खान को यह सिक्योरिटी उन्हें जान से मारने की मिली धमकी के बाद दी गई है.