दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : पहली बार Y प्लस सिक्योरिटी में दिखे शाहरुख खान, देखें कैसे प्रोटेक्ट हो रहा 'जवान'

WATCH : बॉलीवुड के 'जवान' शाहरुख खान की सुरक्षा में वाई प्लस सिक्योरिटी को तैनात कर दिया गया है और आज 10 अक्टूबर को शाहरुख की कार सिक्योरिटी के बीच नजर आई है.

Shah Rukh khan
शाहरुख खान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 10, 2023, 3:54 PM IST

Updated : Oct 10, 2023, 4:10 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के 'किंग खान' शाहरुख खान का सिक्का बॉलीवुड में एक बार फिर चल गया. मौजूदा साल में शाहरुख की पठान और जवान ने एक्टर का रातों-रात स्टारडम जिंदा कर दिया. शाहरुख की झोली एक बार फिर नोटों से भर गई. इस बीच इन दोनों फिल्म ग्रैंड सक्सेस से चिढ़कर किसी ने एक्टर को जान से मारने की धमकी दे डाली. इसके बाद महाराष्ट्र सरकार हिंदी सिनेमा के 'आखिरी सुपरस्टार' की जान की परवाह करते हुए उन्हें Y प्लस कैटेगरी सुरक्षा मुहैया कराई. अब शाहरुख खान पहली बार Y प्लस कैटेगरी सुरक्षा के साथ काम पर निकले और मुंबई की सड़कों पर अपनी चमचमाती कार में स्पॉट हुए.

आज 10 अक्टूबर को काम पर निकले शाहरुख खान की चमचमाती व्हाइट कार वाई प्लस सिक्योरिटी से घिरी देखी गई है. शाहरुख खान को यह सिक्योरिटी उन्हें जान से मारने की मिली धमकी के बाद दी गई है.

शाहरुख खान ने अपनी दोनों फिल्में पठान और जवान से 1000-1000 करोड़ की कमाई की है, जिसकी बिना पर कहा जा रहा है कि एक्टर को जान से मारने की धमकी मिली है. ऐसे में महाराष्ट्र सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक्टर को कड़ी आर्मामेंट सुरक्षा प्रदान की है. वहीं, शाहरुख खान से पहले कई स्टार्स को यह सुरक्षा मिली हुई है.

नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर जाने...शाहरुख समेत किन-किन स्टार्स के पास महाराष्ट्र सरकार द्वारा दी गई वाई प्लस सिक्योरिटी है...

ये भी पढे़ं : Actors in Y Plus Security : शाहरुख खान समेत Secured हैं ये Stars, जानिए किसे मिली है कौनसी सिक्योरिटी

Last Updated : Oct 10, 2023, 4:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details