मुंबई:शाहरुख खान ने 2 नवंबर को अपना 58वां बर्थडे मनाया. किंग खान अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए एक फैन इवेंट शामिल हुए. जहां उन्होंने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्मों पठान और जवान के गानों पर जमकर वहां उन्होंने 'झूमे जो पठां' और 'नॉट रमैया वस्तावैया' पर ठुमके लगाए. शाहरुख को अपने बर्थडे पर इस तरह झूमते हुए देख फैंस काफी एक्साइटेड हो गए.
शाहरुख ने इस बात के लिए किया फैंस का थैंक्यू
किंग खान अपने बर्थडे पर एक फैन इवेंट में शामिल हुए. हमेशा की तरह, उन्होंने अपने फनी जवाबों और परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीत लिया. शाहरुख ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह मंच पर 'झूमे जो पठान' और 'नॉट रमैया वस्तावैया' पर डांस करते हुए आग लगा रहे हैं. अपना वीडियो शेयर करते हुए शाहरुख ने कैप्शन लिखा, 'आप सभी के साथ जश्न मनाना हमेशा खास होता है, मेरा दिन बनाने के लिए धन्यवाद'.