देहरादून :साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' को लेकर फैंस खूब बेताब हैं और देश और दुनिया में फिल्म को लेकर खूब हल्ला हो रहा है. फिल्म आज 10 अगस्त को रिलीज हो चुकी है और फैंस के बीच खासा बज देखने को मिल रहा है. थिएटर्स के बाहर रजनीकांत के फैंस लाइन लगाकर अंदर जाने का इंतजार कर रहे हैं तो कई थिएटर्स के बाहर आतिशबाजी हो रही है और इधर, रजनीकांत अपनी फिल्म 'जेलर' की रिलीज से पहले देहरादून पहुंचे, जहां एयपोर्ट पर उनका सीनियर सिटीजन फैन ने पहले तो पैर छूए और फिर माला पहनाकर थलाइवा का जोरदार स्वागत किया गया.
सोशल मीडिया पर रजनीकांत के देहरादून एयरपोर्ट पर पहुंचने का वीडियो वायरल हो रहा है. यहां रजनीकांत को ब्लैक पैंट पर व्हाइट कलर टी-शर्ट में अपने ही अंदाज में चलते देखा जा रहा है. एयरपोर्ट पर रजनीकांत के कई फैंस मौजूद हैं जो मौका मिलते हैं एक्टर संग सेल्फी लेने के लिए जुट गए हैं. ऐसे में रजनीकांत के पीछे-पीछे एक सीनियर सिटीजन फैन दौड़े-दौड़े आए.