दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : पहले छुए पैर फिर माला पहनाकर रजनीकांत का सीनियर सिटीजन फैन ने किया जोरदार स्वागत, फैंस ने ली सेल्फी

Rajinikanth : रजनीकांत का देहरादून एयरपोर्ट पर उनके सीनियर सिटीजन फैंस ने माला पहनाई, पैर छुए और फिर उनका जोरदार स्वागत किया.

Rajinikanth
रजनीकांत

By

Published : Aug 10, 2023, 10:25 AM IST

Updated : Aug 10, 2023, 10:54 AM IST

देहरादून :साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' को लेकर फैंस खूब बेताब हैं और देश और दुनिया में फिल्म को लेकर खूब हल्ला हो रहा है. फिल्म आज 10 अगस्त को रिलीज हो चुकी है और फैंस के बीच खासा बज देखने को मिल रहा है. थिएटर्स के बाहर रजनीकांत के फैंस लाइन लगाकर अंदर जाने का इंतजार कर रहे हैं तो कई थिएटर्स के बाहर आतिशबाजी हो रही है और इधर, रजनीकांत अपनी फिल्म 'जेलर' की रिलीज से पहले देहरादून पहुंचे, जहां एयपोर्ट पर उनका सीनियर सिटीजन फैन ने पहले तो पैर छूए और फिर माला पहनाकर थलाइवा का जोरदार स्वागत किया गया.

सोशल मीडिया पर रजनीकांत के देहरादून एयरपोर्ट पर पहुंचने का वीडियो वायरल हो रहा है. यहां रजनीकांत को ब्लैक पैंट पर व्हाइट कलर टी-शर्ट में अपने ही अंदाज में चलते देखा जा रहा है. एयरपोर्ट पर रजनीकांत के कई फैंस मौजूद हैं जो मौका मिलते हैं एक्टर संग सेल्फी लेने के लिए जुट गए हैं. ऐसे में रजनीकांत के पीछे-पीछे एक सीनियर सिटीजन फैन दौड़े-दौड़े आए.

पहले तो इस सीनियर सिटीजन फैन ने रजनीकांत के पैर छुए और फिर बैग में से फूलों की माला रजनीकांत के गले में डालकर उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद इस फैन ने थलाइवा संग तस्वीरें लीं. वहीं, पास में मौजूद रजनीकांत के फैंस को थोड़ा सा मौका मिला और वो भी एक्टर संग सेल्फी लेने के लिए दौड़ पड़े.

इतना ही नहीं, जब रजनीकांत अपनी कार में बैठे तो उन्होंने फैंस के लिए शीशा खोला और उनके साथ खूब तस्वीरें क्लिक करवाईं. बता दें, रजनीकांत ने ऋषिकेश पहुंचकर संतों से मुलाकात की और अब वह केदारनाथ में नजर आएंगे.

ये भी पढें : ऋषिकेश पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत, संतों से की मुलाकात, कल जाएंगे केदारनाथ
Last Updated : Aug 10, 2023, 10:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details