WATCH : सामंथा रुथ प्रभु ने नन्हें बच्चे संग किया 'नाटू-नाटू' पर डांस, दिल जीत लेगा साउथ हसीना का अंदाज - Samantha Ruth Prabhu naatu naatu dance
WATCH : ऑस्कर विनर सॉन्ग नाटू-नाटू पर नन्हे बच्चे संग नाचीं साउथ फिल्मों की हसीना सामंथा रुथ प्रभु का वीडियो वायरल हो रहा है. क्या आपने देखा.
सामंथा रुथ प्रभु
By
Published : Aug 7, 2023, 1:14 PM IST
|
Updated : Aug 7, 2023, 1:32 PM IST
हैदराबाद :साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा- द राइज में आइटम सॉन्ग ऊ अंटावा कर दुनियाभर में छाईं एक्ट्रेस सामंथा रुथ अपने आजकल फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक ले जिंदगी में शांति तलाश रही हैं. इसके लिए एक्ट्रेस अपनी हालिया बाली (इंडोनेशिया) ट्रिप से खूब चर्चा में हैं. एक्ट्रेस बीते दिनों लगातार यहां से अपने इन्जॉय की तस्वीरें और वीडियो लगातार शेयर कर रही हैं. अब सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देख फैंस बहुत खुश हो रहे हैं. इस वीडियो में सामंथा एक नन्हें बच्चे संग ऑस्कर विनिंग फिल्म आरआरआर के ब्लॉकबस्टर सॉन्ग नाटू-नाटू पर डांस कर रही हैं.
बच्चे संग सामंथा ने किया नाटू-नाटू पर डांस
सामंथा ने खुद इस वीडियो को शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर फैंस के बीच खूब वायरल हो रहा है. बता दें, सामंथा बाली वेकेशन से लौटने के बाद घर पर मस्ती करती नजर आई हैं. सामंथा ने सोशल मीडिया पर साउथ फिल्मों की प्लेबैक सिंगर चिन्मयी श्रीपद और डायरेक्टर राहुल रविंद्रन के जुड़वां के बेटे संग मस्ती के वीडियो शेयर किए हैं. इस वीडियो में सामंथा को जुड़वां बच्चों (श्रवास और द्रिप्ता) संग खेलते देखा जा रहा है. वहीं, एक साथ सामंथा ने सॉन्ग नाटू-नाटू पर बैठे-बैठे डांस किया. बता दें, बीती 6 अगस्त को सामंथा सिंगर चिन्मयी के घर गई थीं.
सामंथा का वर्कफ्रंट
इस साउथ हसीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो आज 7 अगस्त को एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म खुशी के ट्रेलर रिलीज की डेट आउट हो चुकी है. यह फिल्म आगामी 1 अगस्त को रिलीज होने जा रही है.