मुंबई:अरबाज खान की नई-नवेली वाइफ (18 जनवरी) 31 साल की हो चुकी हैं. अरबाज खान के साथ ही शूरा को फैमिली-फ्रेंड्स ने बर्थडे पर उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर शानदार अंदाज में विश किया. नई-नवेली बहू के लिए खान फैमिली ने एक पार्टी होस्ट की, जिसमें फैमिली के साथ ही कई क्लोज फ्रेंड्स ने भी शिरकत की.
WATCH: अरबाज की वाइफ शूरा के बर्थडे सेलिब्रेशन में पहुंचे सलमान खान समेत ये स्टार्स, झलक यहां - शूरा खान बर्थडे पार्टी
Sshura khan Birthday Party : अरबाज खान ने अपनी वाइफ शूरा का बर्थडे सेलिब्रेट किया. बर्थडे पार्टी में सलमान खान, अर्पिता शर्मा के साथ ही कई सितारों ने शिरकत की. वीडियो में देखिए झलक.
Published : Jan 19, 2024, 7:11 AM IST
अरबाज-शूरा ने पैप को दिया पोज
बता दें कि सोहेल खान के घर में आयोजित पार्टी में सलमान खान, हेलेन के साथ ही अर्पिता खान शर्मा, आयुष शर्मा, निर्वाण और अरहान खान, संजय कपूर भी शामिल हुए. शूरा ने अपना पहला जन्मदिन अपने नए परिवार के साथ मनाया. पार्टी के लिए रेड को-ऑर्ड सेट में तैयार शूरा बला की खूबसूरत लग रही थीं. वहीं, अरबाज ब्लैक आउटफिट में नजर आए. न्यूली वेड कपल ने घर में एंट्री से पहले पैपराजी के सामने केक काटा और पोज भी दिया.
बर्थडे सेलिब्रेशन में पहुंचे सलमान खान समेत ये सितारे
शूरा खान के बर्थडे पार्टी में पहुंचे सलमान खान ने कैजुअल डेनिम और ट्राउजर पहन रखा था, जिसमें वह हर बार की तरह स्टाइलिश लग रहे थे. इसके साथ ही सलीम खान की दोनों पत्नियां और एक्ट्रेस हेलन और सलमा खान भी पहुंची. भाभी के बर्थडे पार्टी में अर्पिता खान शर्मा- आयुष शर्मा अपने दोनों बच्चों के साथ पहुंचे. पार्टी में अरबाज खान-मलायका अरोड़ा के बेटे अरहान खान ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में पहुंचे, जहां वह अपने भाई और सोहेल खान के बड़े बेटे निर्वाण खान के साथ पोज देते नजर आए. संजय कपूर भी बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल हुए.