दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : सदगुरू ने OMG 2 देख किया रिव्यू, अक्षय कुमार संग खेला फ्लाइंग डिस्क, 'खिलाड़ी' ने जताया आभार - OMG 2 and Akshay Kumar

WATCH :अक्षय कुमार ने आध्यात्मिक गुरु सदगुरु के लिए अपनी अपकमिंग फिल्म OMG 2 की स्क्रीनिंग रखी और उसके बाद दोनों ने फ्लाइंग डिस्क खेला. देखें वीडियो.

OMG 2
सदगुरू

By

Published : Aug 8, 2023, 9:29 AM IST

Updated : Aug 8, 2023, 9:36 AM IST

मुंबई :अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म ओह माय गॉड 2 (ओएमजी 2) से चर्चा में हैं. ऐसे में अक्षय कुमार ओएमजी 2 की प्रमोशन में जुट चुके हैं. एक्टर की यह फिल्म आज से तीन दिन बाद यानि 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. इससे पहले अक्षय कुमार ने आध्यात्मिक गुरु और ईशा फाउंडेशन के फाउंडर सदगुरु के लिए ओएमजी 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी. सदगुरु ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा रहा है कि अक्षय कुमार कोयम्बटूर में ईशा योग सेंटर में हैं. सदगुरु ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें दोनों फ्रीसबी या फ्लाइंग डिस्क खेलते नजर आ रहे हैं. वहीं, इस वीडियो के साथ कैप्शन में सदगुरु ने ओएमजी 2 देखने के बाद अपना रिव्यू भी दिया है.

सदगुरु ने किया OMG 2 का रिव्यू

सदगुरु ने ट्विटर पर अक्षय कुमार के साथ फ्लाइंग डिस्क खेलते हुए का वीडियो शेयर कर लिखा है, नमस्कारम अक्षय कुमार, ईशा योगा सेंटर में आपका आना वाकई शानदार रहा, और फिल्म OMG 2 के बारे में जानें, अगर हम एक ऐसे समाज का निर्माण करना चाहते हैं जो अपनी महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के प्रति संवेदनशील है, तो नौजवानों को अपनी फिजिकल जरूरतों को संभालने के बारे में शिक्षित करना सबसेज जरूरी है, अब समय आ गया है कि हमारा एजुकेशन सिस्टम हमारे नौजवानों को पूरी तरह से इन्फॉर्मेटिव होने के बजाय अपने शरीर, दिमाग और भावनाओं को संभालने के लिए सक्षम बनाने पर ध्यान केंद्रित करे, एसजी ओएमजी2.

अक्षय कुमार ने जताया सदगुरु का आभार

वहीं, अक्षय कुमार ने सदगुरु का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर उनका आभार जताया है. एक्टर ने लिखा है, नमस्कारमम सद्गुरु, ईशा योग सेंटर में आना मेरे लिए सम्मानजनक था, मुझे अब तक के सबसे अच्छे अनुभवों में से एक अनुभव मिला, OMG2 देखने और आपकी ज्ञानवर्धक, दयालु प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद, यह मेरे और मेरी पूरी टीम के लिए बहुत मायने रखता है कि आपने हमारे प्रयास को पसंद किया और आशीर्वाद दिया.

कब रिलीज होगी फिल्म?

बता दें, अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम स्टारर फिल्म ओएमजी 2 आगामी 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. 11 अगस्त को सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर 2 भी रिलीज होगी. फिल्म गदर 2 को लेकर देशभर में बड़ा क्रेज है.

ये भी पढे़ं : Box Office : 'गदर 2' या 'ओएमजी 2', जानें कौन है एडवांस बुकिंग की रेस में आगे, ओपनिंग डे पर किसका चलेगा सिक्का?
Last Updated : Aug 8, 2023, 9:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details