मुंबई :अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म ओह माय गॉड 2 (ओएमजी 2) से चर्चा में हैं. ऐसे में अक्षय कुमार ओएमजी 2 की प्रमोशन में जुट चुके हैं. एक्टर की यह फिल्म आज से तीन दिन बाद यानि 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. इससे पहले अक्षय कुमार ने आध्यात्मिक गुरु और ईशा फाउंडेशन के फाउंडर सदगुरु के लिए ओएमजी 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी. सदगुरु ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा रहा है कि अक्षय कुमार कोयम्बटूर में ईशा योग सेंटर में हैं. सदगुरु ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें दोनों फ्रीसबी या फ्लाइंग डिस्क खेलते नजर आ रहे हैं. वहीं, इस वीडियो के साथ कैप्शन में सदगुरु ने ओएमजी 2 देखने के बाद अपना रिव्यू भी दिया है.
सदगुरु ने किया OMG 2 का रिव्यू
सदगुरु ने ट्विटर पर अक्षय कुमार के साथ फ्लाइंग डिस्क खेलते हुए का वीडियो शेयर कर लिखा है, नमस्कारम अक्षय कुमार, ईशा योगा सेंटर में आपका आना वाकई शानदार रहा, और फिल्म OMG 2 के बारे में जानें, अगर हम एक ऐसे समाज का निर्माण करना चाहते हैं जो अपनी महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के प्रति संवेदनशील है, तो नौजवानों को अपनी फिजिकल जरूरतों को संभालने के बारे में शिक्षित करना सबसेज जरूरी है, अब समय आ गया है कि हमारा एजुकेशन सिस्टम हमारे नौजवानों को पूरी तरह से इन्फॉर्मेटिव होने के बजाय अपने शरीर, दिमाग और भावनाओं को संभालने के लिए सक्षम बनाने पर ध्यान केंद्रित करे, एसजी ओएमजी2.