दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : 'द आर्चीज' की स्क्रीनिंग पर रूमर्ड लवर्स अनन्या पांडे-आदित्य रॉय कपूर स्पॉट, होने लगी ये चर्चा - द आर्चीज

Ananya Panday and Aditya Roy Kapur : सुहान खान और अगस्त्य नंदा स्टारर द आर्चीज की बीती रात हुई स्क्रीनिंग पर रूमर्ड लवर्स अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर साथ में दिखाए दिए.

Ananya Panday and Aditya Roy Kapur
द आर्चीज

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 6, 2023, 9:45 AM IST

मुंबई :बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान, दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा स्टार किड्स स्टारर द आर्चीज अपनी रिलीज की दहलीज पर खड़ी है. द आर्चीज आगामी 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. इससे पहले शाहरुख खान ने अपनी बेटी डेब्यू फिल्म की स्क्रीनिंग पर पूरी फैमिली के साथ दस्तक दी और बॉलीवुड के तमाम स्टार्स को इनवाइट किया. इस मौके पर बॉलीवुड का चर्चित कपल अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर भी पहुंचे थे.

खूब दिखी कथित जोड़ी

द आर्चीज की स्क्रीनिंग पर अनन्या पांडे को ऑफ शॉल्डर ब्लैक ड्रेस में देखा और वहीं आदित्य रॉय कपूर नेवी ब्लू सूट में जेंटलमैन बनकर पहुंचे थे, लेकिन कपल ने पैपराजी को अलग-अलगे पोज दिए और वहीं इवेंट के अंदर दोनों को साथ में बातचीत करे पाया गया. बता दें, अपनी पर्सनल लाइफ डिस्कस होने पर अनन्या एक इंटरव्यू में कहा था, एक एक्टर होने के नाते यह एक पार्ट और पार्सल जैसा फील होता है.

वहीं, इस इवेंट से वायरल हुए दूसरे वीडियो में आदित्य रॉय कपूर को फिल्म फितुर की को-एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और उनकी बहन इसाबेल कैफ संग बातचीज करते देखा जा रहा है. बता दें, अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर मौजूदा साल से चर्चा में आए हैं. अनन्या ने अपना बर्थडे आदित्य के साथ मालदीव में इन्जॉय किया था. इससे पहले यूरोप वेकेशन पर कपल को पहली बार स्पॉट किया था.

द आर्चीज के बारे में

जोया अख्तर और रीमा कागती के निर्देशन में तैयार हुई ' द आर्चीज' 1960 को दशक की कॉमिक पर आधारित है. इसमें सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा लीड रोल में हैं. वहीं, द आर्चीज की स्क्रीनिंग पर शाहरुख खान, गौरी खान, आर्यन और अबराम खान संग पहुंचे थे. अन्य स्टार में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, श्वेता बच्चन, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह. ऋतिक रोशन, सबा आजाद, जाह्नवी कपूर, फरहान अख्तर, शिबानी दांडेकर, करण जौहर, मलाइका अरोड़ा और बॉबी देओल अपनी पत्नी संग पहुंचे थे.

ये भी पढे़ं :SRK फैमिली के बाद, बेटी-दामाद, बहू-बेटा संग 'The Archies' Premiere में पहुंचें अमिताभ बच्चन, ब्लैक ड्रेस कोड में बिग बी की फैमिली ने लूटी महफिल

ये भी पढ़ें : WATCH: 'The Archies' के प्रीमियर में जब SRK फैमिली की हुई एंट्री, बस देखता ही रह गया हर कोई

ABOUT THE AUTHOR

...view details