मुंबई:आज देशभर में मकर संक्रांति त्योहार की धूम है. इस बीच गोलमाल डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को खास अंदाज में मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं दी हैं. रोहित शेट्टी ने सोशल मीडिया पर सिंघम अगेन के सेट से एक बीटीएस वीडियो शेयर कर बधाई दी है. वीडियो में धधकती आग के बीच उड़ती कार नजर आ रही है.
WATCH: धधकती आग, उड़ती कारें...'सिंघम अगेन' के सेट से रोहित शेट्टी ने दिखाई बीटीएस झलक, बोले- हैप्पी मकर संक्रांति - सिंघम अगेन बीटीएस
Rohit Shetty shares BTS from Singham Again : आज मकर संक्रांति के अवसर पर रोहित शेट्टी ने फैंस को खास अंदाज में शुभकामनाएं दी हैं. हैदराबाद में सिंघम अगेन के सेट से उन्होंने बीटीएस वीडियो शेयर कर फैंस को संक्रांति विश किया है.
Published : Jan 15, 2024, 8:54 AM IST
बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर रोहित शेट्टी ने अपकमिंग फिल्म के सेट से बीटीएस वीडियो शेयर की, जिसमें कमाल का एक्शन, धधकती आग के साथ उड़ती कारें भी नजर आ रही हैं. हम सभी जानते हैं कि शानदार एक्टिंग संग कार धमाका उनका सिग्नेचर स्टाइल है. इस बीच वीडियो शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा 'मकर संक्रांति की शुभकामनाएं...आप लोग पतंग उड़ाइये और मैं...मुझे अपना काम पसंद है...एक्शन के साथ हैदराबाद में रात की शूटिंग. सिंघम अगेन.
शेयर्ड वीडियो में रोहित शेट्टी कार चलाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी साइड चल रही उनके साथ एक कार कुछ सेकंड तक सीधी चलने के बाद आग का गोला बनकर फट गई. इसके बाद रोहित शेट्टी ने अपनी कार रोकी और अपने क्रू से कहा कि अब हम वापस जाएंगे, वापस जाएंगे, बॉयज. इस बीच रोहित शेट्टी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी इंडियन पुलिस फोर्स इसी साल रिलीज होने को तैयार है. सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय लीड रोल में हैं.