मुंबई:एक्टर-फिल्म मेकर अरबाज खान फाइनली आज अपनी लव और मेकअप आर्टिस्ट शौरा खान के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं. रविवार को मुंबई में अपनी बहन अर्पिता खान शर्मा के आवास पर दोनों ने एक-दूजे का हाथ थामा. दोनों 24 दिसंबर, 2023 को शादी के बंधन में बंध गए. इस बीच शादी फंक्शन में पहुंची एक्ट्रेस रवीना टंडन ने एक अनदेखी वीडियो शेयर कर न्यूलीवेड कपल को शादी की मुबारकबाद दी है.
मुबारक हो मिस्टर एंड मिसेज
बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी के जश्न की एक वीडियो को शेयर कर रवीना ने न्यूली वेड कपल को शादी की बधाईयां दीं. रवीना टंडन ने कैप्शन में लिखा मुबारक मुबारक मुबारक! मेरे प्यारे शौरा खान और अरबाज खान, सो रियल मैं आप दोनों के लिए बहुत खुश हूं...अभी तो पार्टी शुरू हुई है! मिसेज एंड मिस्टर शौरा अरबाज खान. शेयर्ड वीडियो में रवीना टंडन, दूल्हा अरबाज खान के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. डांस करते हुए अरबाज और रवीना अन्य मेहमानों के साथ जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं.