दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

शाहरुख खान के बर्थडे बैश में मिका सिंह संग DJ बने रणवीर सिंह, वीडियो देख बोले यूजर्स- अब कहां है दुख-दर्द पीड़ा - SRK Birthday Bash

Ranveer Singh became DJ in SRK Birthday Bash : शाहरुख खान ने अपने 58वें बर्थडे पर बी-टाउन में पार्टी रखी, जिसमें तमाम बॉलीवुड स्टार्स नजर आए. इस पार्टी से अब रणवीर सिंह का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सिंगर मिका सिंह संग डीजे बनकर इन्जॉय कर रहे हैं.

Ranveer Singh became DJ in SRK Birthday Bash
रणवीर सिंह डीजे

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 4, 2023, 9:35 AM IST

Updated : Nov 4, 2023, 10:51 AM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान बीती 2 नवंबर को 58 साल के हो गए हैं. इस मौके पर किंग खान ने पूरी बॉलीवुड जगत को अपने बर्थडे बैश में इकट्ठा किया और जमकर जश्न मनाया. शाहरुख के बर्थडे में शामिल होने वाले तमाम बॉलीवुड स्टार इस पार्टी से अपनी तस्वीरें और वीडियो धीरे-धीरे शेयर कर रहे हैं. शाहरुख खान के बर्थडे बैश में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, मिका सिंह और कई स्टार्स ने दस्तक दी थी. शाहरुख की बर्थडे पार्टी में सभी स्टार्स ने जमकर सेलिब्रेशन किया. वहीं, अब इस बर्थडे पार्टी से रणवीर सिंह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह मिका सिंह के सा डीजे बने हैं.

शाहरुख खान के बर्थडे बैश से जो वीडियो सामने आया है, उसमें रणवीर सिंह को व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट में देखा जा रहा है. रणवीर सिंह सिंगर मिका सिंह डीजे बने हुए हैं और शाहरुख खान के गाने बजा रहे हैं.

इस वीडियो में शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान के सॉन्ग जिंदा बंदा, चलैया और रमैया वस्वावैया समेत कई गाने बज रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया शाहरुख खान के बर्थडे से यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स रणवीर सिंह को ट्रोल कर रहे हैं.

रणवीर सिंह हो रहे ट्रोल

बता दें, हाल ही में करण जौहर के पॉपुलर टॉक शो कॉफी विद करण 8 के पहले एपिसोड में रणवीर सिंह अपनी स्टार वाइफ दीपिका पादुकोण संग पहुंचे थे. यहां कपल ने बताया कि कैसे उनकी मुलाकात हुई और कैसे बात शादी तक पहुंची. इसके बाद शो में दीपिका ने ऐसा खुलासा किया, रणवीर सिंह की जिंदगी उथल-पुथल हो गई और दीपिका सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. दीपिका ने कहां कि वह रणवीर सिंह के साथ मेंटली कमिटेड थीं, लेकिन और अच्छे लड़कों की तलाश में थी. दीपिका के इस खुलासे में देशभर के नौजवानों के दिलों में आग लगा रखी है.

वहीं, इस खुलासे को सुनने के बाद शो में रणवीर का मुंह रुआसा सा हो गया. अब जब शाहरुख की बर्थडे पार्टी में रणवीर को खुलकर नाचते-गाते देखा गया तो यूजर्स बोले रहे हैं अब कहां है दुख दर्द पीड़ा.

ये भी पढ़ें : शाहरुख खान के बर्थडे से सलमान खान की तस्वीरें वायरल,'किंग खान' को ट्रोल करने वालों के हुए मुंह बंद
Last Updated : Nov 4, 2023, 10:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details