हैदराबाद :बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान बीती 2 नवंबर को 58 साल के हो गए हैं. इस मौके पर किंग खान ने पूरी बॉलीवुड जगत को अपने बर्थडे बैश में इकट्ठा किया और जमकर जश्न मनाया. शाहरुख के बर्थडे में शामिल होने वाले तमाम बॉलीवुड स्टार इस पार्टी से अपनी तस्वीरें और वीडियो धीरे-धीरे शेयर कर रहे हैं. शाहरुख खान के बर्थडे बैश में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, मिका सिंह और कई स्टार्स ने दस्तक दी थी. शाहरुख की बर्थडे पार्टी में सभी स्टार्स ने जमकर सेलिब्रेशन किया. वहीं, अब इस बर्थडे पार्टी से रणवीर सिंह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह मिका सिंह के सा डीजे बने हैं.
शाहरुख खान के बर्थडे बैश से जो वीडियो सामने आया है, उसमें रणवीर सिंह को व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट में देखा जा रहा है. रणवीर सिंह सिंगर मिका सिंह डीजे बने हुए हैं और शाहरुख खान के गाने बजा रहे हैं.
इस वीडियो में शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान के सॉन्ग जिंदा बंदा, चलैया और रमैया वस्वावैया समेत कई गाने बज रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया शाहरुख खान के बर्थडे से यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स रणवीर सिंह को ट्रोल कर रहे हैं.