मुंबई : बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा कल 29 नवंबर को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम से शादी रचाने जा रहे हैं. हाल ही में एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपनी होने वाली पत्नी के साथ शादी की डेट का एलान किया था. अब रणदीप हुड्डा शादी से एक दिन पहले मंगेतर के साथ उनके होम टाउन इंफाल (मणिपुर) पहुंचे हैं. रणदीप और लैशराम ने यहां शादी से एक दिन पहले पूजा की. सोशल मीडिया पर कपल की मंदिर से तस्वीरें वायरल हो रही हैं. आज 28 नवंबर को रणदीप और लीन की वेडिंग फेस्टिविटिज शुरू होने जा रही हैं.
गौरतलब है कि हाल ही में रणदीप अपनी होने वाली पत्नी लीन लैशराम संग मणिपुर पहुंचे हैं. कपल ने यहां शादी से पहले एक पूजा की और भगवान के चरणों में मत्था टेका. इंफाल के हेगांग में मौजूद इस मंदिर से रणदीप और लीन की तस्वीर वायरल हो रही है.
शादी के स्टार्स गेस्ट ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां रणदीप से उनकी शादी में आने वाले स्टार्स गेस्ट के बारे में पूछा गया. रणदीप से पूछा गया आपकी शादी में बॉलीवुड से कौन-कौन स्टार शामिल हो रहा है. इस पर रणदीप ने कहा सिर्फ मैं. वहीं, रणदीप अपनी शादी को लेकर नर्वस भी हैं.