मुंबई:बॉलीवुड इंडस्ट्री में गणेश उत्सव की धूम है, तमाम सेलेब्रिटीज बप्पा की पूजा-आराधना और आशीर्वाद लेने में लीन हैं. इसी बीच रणबीर कपूर को बप्पा का आशीर्वाद लेते हुए स्पॉट किया गया. वे टी-सीरीज के ऑफिस में स्थापित गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं. टी-सीरीज के ऑफिस में भूषण कुमार को भी गणपति बप्पा की पूजा करते हुए देखा गया.
हाल ही में रणबीर ने अपनी मां नीतू कपूर के साथ अपने घर में स्थापित गणपति बप्पा का विसर्जन किया. अब वे टी-सीरीज के ऑफिस में भी बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचे. रणबीर ने ब्लैक शर्ट, ब्लैक पैंट और ब्लैक हैट पहनी हुई थी, हैट पर उनकी बेटी राहा का नाम मेंशन था. जिसे देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए. फैंस ने वीडियो पर काफी कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा,'गणपति बप्पा मोरया'. वहीं एक ने लिखा,'रणबीर की कैप पर राहा लिखा है'.