हैदराबाद : रणबीर कपूर अपने एक्शन, थ्रिलर और मारकाट वाली फिल्म एनिमल की रिलीज को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं. इस फिल्म का ट्रेलर उनके फैंस के दिलों पर छा गया है और वो अब बस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म को रिलीज होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. ऐसे में रणबीर कपूर अपनी पूरी एनिमल टीम के साथ फिल्म का प्रमोशन करने में लगे हैं. रणबीर कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर स्टारर फिल्म एनिमल का ट्रेलर दिल्ली से लॉन्च हुआ था. फिल्म का ट्रेलर 23 नवंबर को रिलीज हुआ और अभी तक इस खौफनाक ट्रेलर की चर्चा है.
वहीं, फिल्म की प्रमोशन के दौरान रणबीर कपूर और बॉबी देओल सभी जमकर जनता का इन्जॉय कर रहे हैं. इधर, एक प्रमोशनल इवेंट में रणबीर कपूर ने बॉबी देओल के हिट सॉन्ग दुनिया हसीनों का मेला, मेले में यह दिल अकेला पर डांस किया. वहीं, इसके बाद रणबीर कपूर से रिक्वेस्ट की गई कि वह अपनी हिट फिल्म यह जवानी है दिवानी के सुपरहिट सॉन्ग बदतमीज दिल पर नाचे. इस गाने पर बॉबी देओल के साथ नाचने के बाद रणबीर कपूर ने कहा है, यह गाना साल 2013 में रिलीज हुआ था और मैं जहां भी जाता हूं, ये गाना मेरे पीछे-पीछे आता है, यह गाना मच चलाया करो यार. इतना सुनने के बाद इवेंट में मौजूद सभी लोगों ने जमकर ठहाके लगाए.