दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: 'दुनिया हसीनों का मेला' पर बॉबी देओल संग नाचे रणबीर कपूर, बोले- 'बदतमीज दिल' गाना मेरा पीछा नहीं छोड़ रहा - रणबीर कपूर बदतमीज दिल डांस

Ranbir Kapoor Dance : रणबीर कपूर ने कहा कि सॉन्ग बदतमीज दिल उनका पीछा नहीं छोड़ रहा और वह जहां जाते हैं यह गाना उनके पीछे-पीछे आ जाता है. ऐसे में रणबीर कपूर ने बॉबी संग उनके गाने पर डांस किया. देखें वीडियो

Ranbir Kapoor
रणबीर कपूर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 25, 2023, 9:33 AM IST

हैदराबाद : रणबीर कपूर अपने एक्शन, थ्रिलर और मारकाट वाली फिल्म एनिमल की रिलीज को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं. इस फिल्म का ट्रेलर उनके फैंस के दिलों पर छा गया है और वो अब बस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म को रिलीज होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. ऐसे में रणबीर कपूर अपनी पूरी एनिमल टीम के साथ फिल्म का प्रमोशन करने में लगे हैं. रणबीर कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर स्टारर फिल्म एनिमल का ट्रेलर दिल्ली से लॉन्च हुआ था. फिल्म का ट्रेलर 23 नवंबर को रिलीज हुआ और अभी तक इस खौफनाक ट्रेलर की चर्चा है.

वहीं, फिल्म की प्रमोशन के दौरान रणबीर कपूर और बॉबी देओल सभी जमकर जनता का इन्जॉय कर रहे हैं. इधर, एक प्रमोशनल इवेंट में रणबीर कपूर ने बॉबी देओल के हिट सॉन्ग दुनिया हसीनों का मेला, मेले में यह दिल अकेला पर डांस किया. वहीं, इसके बाद रणबीर कपूर से रिक्वेस्ट की गई कि वह अपनी हिट फिल्म यह जवानी है दिवानी के सुपरहिट सॉन्ग बदतमीज दिल पर नाचे. इस गाने पर बॉबी देओल के साथ नाचने के बाद रणबीर कपूर ने कहा है, यह गाना साल 2013 में रिलीज हुआ था और मैं जहां भी जाता हूं, ये गाना मेरे पीछे-पीछे आता है, यह गाना मच चलाया करो यार. इतना सुनने के बाद इवेंट में मौजूद सभी लोगों ने जमकर ठहाके लगाए.

कब रिलीज होगी एनिमल

बता दें, एनिमल आगामी 1 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म पहले 11 अगस्त को रिलीज होनी थी, लेकिन इस सनी देओल की गदर 2 रिलीज हुई थी, जिस कारण मेकर्स ने गदर 2 के आगे अपने घुटे टेक रिलीज डेट को 1 दिसंबर कर दिया. कबीर सिंह और अर्जुन रेड्डी के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने एनिमल को डायरेक्ट किया है.

फिल्म की स्टारकास्ट में रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, सुदेश ओबेरॉय, शक्ति कपूर, प्रेम चोपड़ा और तृप्ति डिमरी अहम रोल में नजर आएंगी.

ये भी पढे़ं : 'एनिमल' के ट्रेलर में छोटे भाई बॉबी देओल का खौफ देख 'तारा सिंह' का छूटा पसीना, बोले- अब इंतजार नहीं हो रहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details