मुंबई :बॉलीवुड का स्टार कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने क्रिसमस डे पर अपने फैंस को बड़ा तोहफा पेश किया. कपल ने अपनी लाडली बेटी राहा कपूर का खुद कैमरे के सामने आकर उनका पहली बार चेहरा फैंस को दिखाया. सोशल मीडिया पर राहा का पहली बार सामने आया चेहरा देखते ही देखते वायरल हो गया. इसके बाद राहा का चेहरा देखने के लिए रणबीर और आलिया के फैंस की सोशल मीडिया पर भीड़ जुट गई. राहा को देख स्टार कपल के फैंस के चेहरे खुशी से खिल उठे.
वहीं, रणबीर और आलिया भी अपनी बेटी को दिखाते हुए काफी कॉन्फिडेंट और एक्साइटेड दिखे. अब कपल नए साल के जश्न के लिए बाहर रवाना हो गया है. रणबीर और आलिया ने अपनी बेटी संग राहा संग जा रहे हैं. रणबीर-आलिया को 26 दिसंबर की सुबह एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. वहीं. आलिया की गोद में उनकी बेटी राहा कपूर भी देखी जा रही हैं.